कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के ICAR एंट्रेंस एग्जामिनेशन यूजी 2021 (ICAR Entrance Examination UG 2021) के शेड्यूल में आंशिक परिवर्तन किया है. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है.
पढ़ें- ICAR Entrance Exam UG 2021: ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़कर हुई 23 अगस्त
इसके अनुसार 13 सितंबर को आयोजित किए जाने वाला ICAR एंटरेंस टेस्ट (AIEEA-UG) अब 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा 7, 8 और 13 सितंबर को आयोजित होनी थी, लेकिन एआईईईए-यूजी का आयोजन अब 7, 8 और 9 सितंबर को किया जाएगा.
नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों की लिखित मांग के आधार पर आईसीएआर एंटरेंस एग्जामिनेशन की तिथि बदली गई है. हालांकि इसके पीछे कारण यह था कि 12 सितंबर को नीट यूजी का आयोजन किया जाना है. ऐसे में विद्यार्थियों के लिए 13 सितंबर को आईसीएआर एंटरेंस टेस्ट में सम्मिलित होना आसान नहीं था.
दूसरी तरफ 13 सितंबर को यह तिथि 12वीं बोर्ड सीबीएसई के गणित के पेपर से भी टकरा रही थी. परीक्षा तिथि परिवर्तित करने के बाद भी विद्यार्थियों की परेशानी थमी नहीं है क्योंकि अब नई तिथि 9 सितंबर को 12वीं बोर्ड सीबीएसई के फिजिक्स के पेपर की तिथि से टकरा रही है.
पढ़ें- NEET UG 2021: OMR शीट का रेप्लिका और फिलिंग-अप इंस्ट्रक्शंस जारी, सेक्शन बी के प्रथम 10 प्रश्नों का ही होगा मूल्यांकन
वहीं, आईसीएआर एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाते हुए 23 अगस्त की थी. इसके साथ ही विद्यार्थियों को त्रुटि सुधार के लिए 24 से 25 अगस्त तक का समय दिया गया है. इस परीक्षा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में भाग लेने वाले कई विद्यार्थी विकल्प के तौर पर प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं. हालांकि, इन स्टूडेंट्स को विशेष ध्यान रखने योग्य बात है कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता शर्त नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की पात्रता शर्तों से अलग है. ऐसे में आवेदन से पूर्व पात्रता शर्तों को अवश्य जांच लें.