राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CUET UG 2022: NTA ने 53 केंद्रों पर रद्द की आज होने वाली परीक्षा, ये बताया कारण... - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने आज देश के 53 केन्द्रों पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) परीक्षा रद्द कर दी है. इससे हजारों विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं.

CUET UG 2022
CUET UG 2022

By

Published : Aug 6, 2022, 11:10 AM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज (6 अगस्त) देश के 53 केंद्रों पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2022 की पहली और दूसरी शिफ्ट को रद्द कर दिया है. परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी NTA ने बताया कि तकनीकी कारणों से परीक्षा स्थगित की गई है. एनटीए ने जारी किए गए सर्कुलर में साफ बताया है कि यह परीक्षा अब 12 से 14 अगस्त के बीच दो दिन दो परियों में आयोजित की जाएगी.

बता दें, परीक्षा देशभर के 53 सेंटरों पर रद्द की गई है, जिनमें सबसे ज्यादा दिल्ली के परीक्षा केंद्र शामिल हैं. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रद्द करने के कारण में प्रशासनिक, लॉजिस्टिक और टेक्निकल को बताया है, लेकिन यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर आयोजित होती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की सीनियर डायरेक्टर एग्जाम डॉ. साधना पाराशर ने यह भी साफ किया है कि इससे जो भी विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं, उन्हें एसएमएस और ईमेल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर जानकारी भेजा जा रहा है.

पढ़ें- CUET UG 2022: एग्जाम के दौरान 29 शहरों में सामने आई तकनीकी खामी, दोबारा होगी परीक्षा...

साधना पाराशर ने बताया कि विद्यार्थी 12 से 14 अगस्त के बीच कभी भी परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए पहले का एडमिट कार्ड भी मान्य रहेगा. इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह भी कहा है कि जिन विद्यार्थियों को 12 से 14 अगस्त के बीच परीक्षा देने पर आपत्ति है, वह datechange@nta.ac.in ईमेल आईडी पर अपनी सहूलियत के अनुसार तारीख की मांग कर सकता है. इसके अलावा उन्हें अपना रोल नंबर भी मेल में दर्ज करना होगा. इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सभी विद्यार्थियों को लगातार वेबसाइट www.nta.ac.in और https://cuet.samarth.ac.in/ पर लगातार अपडेट देखने के लिए निर्देशित किया है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान कई तकनीकी व्यवधान हो रहे हैं. इन्हीं कारणों से परीक्षा रद्द की गई है. इन घटनाओं के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की 'परीक्षा-आयोजन' की तैयारियों की पोल खोल दी है. यह एक्जाम एक राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी जिसकी स्थापना ही परीक्षाओं के सुचारू आयोजन के लिए की गई हो और फिर भी इस तरह परीक्षाएं रद्द हो रही है, तब साफ तौर पर चिंता का विषय है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी तकनीकी तौर पर कई केंद्रों पर परीक्षा करवाने सुचारू रूप से पूरी करवाने में असफल रही है.

बता दें कि CUET UG भारत के 259 और विदेशी 9 शहरों में आयोजित हो रही है. इससे पहले भी 4 अगस्त को पहले दिन ही देश के करीब 17 राज्यों के 29 शहरों के सेंटरों पर यह गड़बड़ी होना सामने आया है, जिसमें हजारों की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए रजिस्टर्ड थे. इनमें 4 अगस्त की पहली शिफ्ट के स्टूडेंट्स की परीक्षा 12 अगस्त को रीशेड्यूल की थी. वहीं, 4 अगस्त शाम की पारी में आयोजित होने वाली परीक्षा को भी 12 से 14 अगस्त में दोबारा करवाने की घोषणा की थी.

सबसे ज्यादा दिल्ली के परीक्षा केंद्र प्रभावित- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रखी है उनकी संख्या 53 है. इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली के 32 परीक्षा केंद्र प्रभावित हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश के 4 परीक्षा केंद्र, जिसमें वाराणसी, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गोंडा है. इनमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नोएडा स्थित एक से पांच नंबर तक के सेंटर भी शामिल है. इसके अलावा उड़ीसा के भुनेश्वर, वेस्ट बंगाल के हुगली, तमिलनाडु के डिंडीगुल, मिजोरम के आइजोल के दो सेंटर, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, लद्दाख के लेह, झारखंड के रामगढ़, जमशेदपुर और बोकारो के दो सेंटर, हरियाणा के गुरुग्राम और अंबाला, अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट, असम के नलबाड़ी और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का परीक्षा केंद्र शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details