राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नई शिक्षा नीति के खिलाफ NSUI का कोटा यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन - kota news

कोटा यूनिवर्सिटी में शनिवार को NSUI के कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही इस संबंंध में यूनिवर्सिटी के प्रमोटर को सौंपा ज्ञापन.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
कोटा: NSUI ने नई शिक्षा नीति के खिलाफ किया कोटा यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन

By

Published : Aug 8, 2020, 6:52 PM IST

कोटा.केंद्र सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते शनिवार को भी कोटा यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी के प्रमोटर को इस संबंध में ज्ञापन दिया.

छात्रसंघ कार्यकर्ताओं ने बताया कि नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के चलते शनिवार को कोटा यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने बताया कि हमारी मांग यह है कि केंद्र सरकार अंतिम वर्ष की जो सरकार परीक्षा करवा रही है. उसको निरस्त किया जाए, और बिना शर्तों के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए.

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने बताया कि कोरोना काल मे लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से दो वक्त की रोटी का भी इंतजाम करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, ऐसे में यूनिवर्सिटी छात्रों से फीस ले रही है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सरकार से हम मांग करते हैं कि जिन छात्रों से सरकार फीस ले चुकी है. उनको वापस करे और उनकी सेमेस्टर की फीस माफ की जाए.

पढ़ें-जयपुर: नई शिक्षा नीति, परीक्षाओं और फीस के विरोध में NSUI छात्रों का सत्याग्रह

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि तीसरी बार हमने यह मांग रखी है. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया गया था कि सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया जाएगा. जिसके बाद केंद्र सरकार ने फिर से यह आदेश पारित कर दिया है कि, फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवाई जाए. जिसका हम पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details