राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा यूनिवर्सिटी में NSUI का प्रदर्शन, आवेदन फार्म की तिथि बढ़ाए जाने को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन - kota news

कोटा विश्वविद्यालय पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के आवेदन फार्म जमा करवाने की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की.

कोटा विश्विद्यालय प्रदर्शन , kota NSUI protest
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया विरोध - प्रदर्शन

By

Published : Jan 6, 2020, 5:14 PM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा विश्विद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक के नेतृत्व में विभिन परीक्षाओं की ऑनलाइन तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही विश्विद्यालय की विसी प्रो.नीलिमा सिंह को ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया कि छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है, परीक्षाओं की तिथि आगे तक बढ़ाई जाएं.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया विरोध - प्रदर्शन

प्रशासन के खिलाफ करेंगे उग्र आंदोलन
प्रदर्शनकारियों कहा कि परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म जमा करवाने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने कम समय दिया है. ऐसे में कई छात्र अपने परीक्षा आवेदन फॉर्म जमा करवाने से वंचित रह गए. जो अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं. जिसको लेकर कुलपति नीलिमा सिंह को ज्ञापन दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आवेदन फॉर्म जमा करवाने की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा और जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

पढ़ेंःकोटाः जेके लोन अस्पताल में 2 और बच्चों ने दम तोड़ा, 36 दिन में 112 नवजात की मौत

कई छात्र रहे ऑनलाइन आवेदन से वंचित
बता दें एनएसयूआई के छात्र पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएसडब्ल्यू के छात्रों को केवल दो ही दिन का समय मिल पा रहा था, क्योंकि एमएसडब्ल्यू के फार्म ही 8 दिसंबर को चालू हुए थे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले वर्ष भी छात्रों के साथ इस तरह की घटना घटित हुई थी,जोकि निंदनीय है छात्रों द्वारा अनेक समस्याओं का सामना करने के बाद कई छात्र ऐसे हैं जो ऑनलाइन आवेदन से वंचित हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि छात्रों को विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन का अधिक समय दिया जाए, ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details