राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: अब आर्म्स लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आएगा SMS - Rajasthan News

कोटा में आर्म्स लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए एसएमएस मिलेगा. सरकार के आदेश के अनुसार एक लाइसेंस पर दो ही हथियार रखे जा सकते हैं. जिले में 36 लोगों के पास दो से अधिक हथियार हैं, उससे शस्त्र जमा करवाने के लिए कार्रवाई की जाएगी.

Kota Arms License Renewal,  Rajasthan News
आर्म्स लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आएगा SMS

By

Published : Jan 21, 2021, 10:49 PM IST

कोटा.जिले में आर्म्स लाइसेंस नवीनीकरण कम्प्यूटराइज और ऑनलाइन की जा चुकी है. इसके बाद जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ के निर्देश पर लाइसेंस रिन्यूअल के लिए सभी लाइसेंस धारकों को एसएमएस के जरिए ही सूचना भी दी जा जाएगी.

एडीएम सिटी आरडी मीणा ने बताया कि आर्म्स लाइसेंस रिन्यूअल के लिए पुलिस अधीक्षक से जांच रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई होती है. नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाले को समय-समय पर पर्सनल या फोन के जरिए ही रिन्यूअल के लिए ताकीद किया जाता था. इस समस्या को दूर करते हुए जिला प्रशासन ने एक नवाचार किया है, जिसमें लाइसेंस रिन्यूअल की सूचना उसमें दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर भेजना शुरू कर दिया है.

पढ़ें-कोटा स्टेशन पर GST टीम का छापा, ट्रेनों को रुकवाकर किए पार्सल चेक...कर चोरी की आशंका

मीणा ने बताया कि अब तक 263 लोगों को एसएमएस किए जा चुके हैं. एडीएम सिटी आरडी मीणा ने बताया कि जिले में आर्म्स लाइसेंस शुरू से लेकर अब तक का डाटाबेस राज्य सरकार के एनडीएएल पोर्टल पर अपलोड करवाया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के रिकॉर्ड के अनुसार पहले 22 हजार 563 लाइसेंस थे, जिनमें से नियमित रूप से नवीनीकरण व एनडीएएल पोर्टल पर दर्ज करने पर जिले से पंजीयन 3 हजार 96 ही मिले हैं.

मीणा ने बताया कि जिले से लाइसेंस जारी होने के बाद शेष अन्य जिला में पंजीयन हो चुके हैं या नवीनीकरण नहीं हुआ है. राज्य सरकार के आदेश के अनुसार एक लाइसेंस पर दो ही हथियार रखे जा सकते हैं. जिले में इससे अधिक हथियार वालों की सूची तैयार कर जिला पुलिस अधीक्षक सिटी व ग्रामीण को हथियारों को जमा करवाने के लिए भेजी है. इसके तहत कुल 36 व्यक्तियों के पास दो से अधिक हथियार हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पोर्टल पर डाटा दर्ज होने से एक ही नाम से अलग-अलग लाइसेंस लेने वालों का डाटा भी निकाला जा रहा है, उनसे भी अतिरिक्त शस्त्र जमा करने की कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details