राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में 'ऑड-इवन' की जगह अब नया फॉर्मूला, सड़कों पर नजर आएंगे केवल 20 फीसदी ऑटो - हिंदी न्यूज़

कोटा पुलिस ने ऑटो के लिए पहले दिल्ली की तर्ज पर ऑड-इवन फार्मूला लागू कर दिया था, लेकिन अब कोटा शहर पुलिस ने इसमें बड़ा बदलाव करते हुए महज 1 दिन में 20 फीसदी ऑटो ही चलाने का फैसला लिया है. इसके तहत रजिस्ट्रेशन के अंतिम अंक के अनुसार ऑटो सड़क पर चलाएं जाएंगे.

kota news, new formula implemented, कोटा ट्रैफिक पुलिस
कोटा में ऑड-इवन की जगह नया फॉर्मूला लागू

By

Published : May 15, 2021, 4:17 AM IST

Updated : May 15, 2021, 11:37 AM IST

कोटा.शहर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा में यातायात को कंट्रोल करने के लिए बड़ी मशक्कत हो रही है. इसी के चलते कोटा पुलिस ने पहले ऑटो पर ऑड इवन फॉर्मूला दिल्ली की तर्ज पर लागू कर दिया था, लेकिन अब कोटा शहर पुलिस ने इसमें बड़ा बदलाव करते हुए महज 1 दिन में 20 फीसदी ऑटो ही चलाने का फैसला लिया है.

कोटा में ऑड-इवन की जगह नया फॉर्मूला लागू

पढ़ें:'PM मोदी ने राजस्थान के 66 लाख से अधिक किसानों के खातों में हस्तांतरित की PM किसान सम्मान निधि राशि'

इसके तहत रजिस्ट्रेशन के अंतिम अंक के अनुसार ऑटो सड़क पर चलाए जाएंगे, जिसमें पहले दिन यानी कि 15 मई शनिवार को 0 और 1 अंतिम अंक वाले ऑटो ही संचालित करवाए जाएंगे. ऐसे में इस अंतिम अंक वाली व्यवस्था में ऑटो चालकों का नंबर 5 दिन बाद दोबारा आएगा. कोटा शहर पुलिस ने इसके लिए चार्ट भी बनाकर जारी कर दिया है, जिसमें 3 जून तक किस तरह से ऑटो शहर की सड़कों पर चलेंगे.

पढ़ें:जयपुर: ऑनलाइन कक्षा से वंचित करने के एक मामले में बाल संरक्षण आयोग ने स्कूल प्रशासन को जारी किया नोटिस

इसके लिए ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों को भी कोटा ट्रैफिक पुलिस ने निर्देश दे दिए गए हैं और उन्होंने भी अपने अधीनस्थ सभी ऑटो चालकों को निर्देशित किया है कि वो कोटा शहर की यातायात पुलिस की तरफ से जारी चार्ट के अनुसार ही अपने ऑटो का संचालन करें. कोटा पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस चार्ट के अलावा अगर ऑटो चलते सड़कों पर नजर आए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उनके चालान भी बनाए जाएंगे और ऐसे ऑटो सीज भी कर दिया जाएगा.

इस तरह रहेगी ऑटो संचालन की व्यवस्था
15 मई को चलेंगे शनिवार को 0 व 1 अंतिम अंक वाले ऑटो
16 मई को चलेंगे रविवार को 2 व 3 अंतिम अंक वाले ऑटो
17 मई को चलेंगे सोमवार को 4 व 5 अंतिम अंक वाले ऑटो
18 मई को चलेंगे मंगलवार को 6 व 7 अंतिम अंक वाले ऑटो
19 मई को चलेंगे बुधवार को 8 व 9 अंतिम अंक वाले ऑटो
20 मई को चलेंगे गुरुवार को 0 व 1 अंतिम अंक वाले ऑटो
21 मई को चलेंगे शुक्रवार को 2 व 3 अंतिम अंक वाले ऑटो
22 मई को चलेंगे शनिवार को 4 व 5 अंतिम अंक वाले ऑटो
23 मई को चलेंगे रविवार को 6 व 7 अंतिम अंक वाले ऑटो
24 मई को चलेंगे सोमवार को 8 व 9 अंतिम अंक वाले ऑटो
25 मई को चलेंगे मंगलवार को 0 व 1 अंतिम अंक वाले ऑटो
26 मई को चलेंगे बुधवार को 2 व 3 अंतिम अंक वाले ऑटो
27 मई को चलेंगे गुरुवार को 4 व 5 अंतिम अंक वाले ऑटो
28 मई को चलेंगे शुक्रवार को 6 व 7 अंतिम अंक वाले ऑटो
29 मई को चलेंगे शनिवार को 8 व 9 अंतिम अंक वाले ऑटो
30 मई को चलेंगे रविवार को 0 व 1 अंतिम अंक वाले ऑटो
31 मई को चलेंगे सोमवार को 2 व 3 अंतिम अंक वाले ऑटो
01 जून को चलेंगे मंगलवार को 4 व 5 अंतिम अंक वाले ऑटो
02 जून को चलेंगे बुधवार को 6 व 7 अंतिम अंक वाले ऑटो
03 जून को चलेंगे गुरुवार को 8 व 9 अंतिम अंक वाले ऑटो

Last Updated : May 15, 2021, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details