कोटा.मथुरा से दिल्ली रेल खंड के बीच फरीदाबाद में पटरियों के रखरखाव के कारण रेल ब्लॉक किया जा रहा है. जिसके चलते दिल्ली मुंबई रेल मार्ग परकोटा होकर गुजरने वाली करीब 25 ट्रेनों को रद्द किया गया है.
भरतपुर तक चलेगी जनशताब्दी वहीं कुछ का रूट भी बदला है, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन कोटा से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस है, जिसमें से कोटा से करीब रोज 1500 यात्री सफर करते है. इस ट्रेन को 25 फरवरी से 1 मार्च तक रद्द किया गया था, लेकिन यात्रियों का भारी विरोध रेलवे को झेलना पड़ा.
पढ़ें-Congress विधायक ने ही प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा दिया...और कह डाली ये बड़ी बात
इसके अलावा रेलवे सलाहकार समितियों ने भी ट्रेन को भरतपुर तक चलाने की मांग की थी, हालांकि रेलवे ने इस पर अंतिम समय पर आनन-फानन में निर्णय करते हुए भरतपुर तक चलाने में सहमति दे दी है.
अब यह ट्रेन जो पहले मंगलवार से 1 मार्च तक रद्द थी, उसकी जगह भरतपुर तक चलाई जाएगी. साथ ही वापसी में भरतपुर से ही कोटा के लिए आएगी. साथ ही ट्रेन का समय पहले जैसा ही रहेगा.
खाली चलने की संभावना
पहले रद्द करने और फिर अब सोमवार शाम को अचानक से मंगलवार से दोबारा ट्रेन को भरतपुर तक चलाने का निर्णय रेलवे ने किया है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार को पूरी ट्रेनिंग खाली जाएगी, क्योंकि इसमें पहले से आरक्षण लेना होता है.
इन शहरों को जाने वाले यात्री होंगे प्रभावित
फरीदाबाद और दिल्ली के बीच में चौथी लाइन को जोड़ने का कार्य शुरू किया गया है, ऐसे में कोटा से लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द किया गया है. यह सिलसिला रविवार को शुरू हो गया जो 2 मार्च तक जारी रहेगा. कोचुवेली, चंडीगढ़, इंदौर, मुंबई, अहमदाबाद, अमृतसर, उदयपुर, देहरादून और हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. ऐसे में हजारों की संख्या में यात्रियों को असुविधा इस रेल ब्लॉक से हो रही है.