राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में महापौर पद के चारों प्रत्याशियों के नामांकन सही, शनिवार को नाम वापसी का दिन - Scrutiny of nomination papers

नगर निगम चुनाव के तहत शुक्रवार को कोटा में नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया की गई. इस जांच के दौरान 4 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध निकले. वहीं, एक भी नामांकन पत्र खारिज नहीं हुआ है. अब शनिवार के दिन नाम वापसी की प्रक्रिया कराई जाएगी. ये प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक होगी. साथ ही 10 नवंबर को महापौर के लिए मतदान और 11 नंवबर को उपमहापौर पद के लिए नामांकन होगा.

कोटा की ताजा हिंदी खबरें, कोटा नगर निगम चुनाव 2020
कोटा में महापौर पद के लिए चारों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निकले सही

By

Published : Nov 6, 2020, 8:02 PM IST

कोटा.नगर निगम चुनाव के लिए कोटा उत्तर और दक्षिण में कांग्रेस बीजेपी दोनों ने मैदान में ताल ठोकी है. ऐसे में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. इसमें 4 प्रत्याशियों के पांच नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं. ऐसे में 4 प्रत्याशियों के बीच में मुकाबला तय है. एक भी नामांकन खारिज नहीं हुआ है. इसमें सभी नामांकन सही पाए गए हैं.

कोटा में महापौर पद के लिए चारों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निकले सही

बता दें कि कांग्रेस की तरफ से जहां पर कोटा उत्तर में उम्मीदवार मंजू मेहरा ने एक नामांकन दाखिल किया था, उनके सामने भारतीय जनता पार्टी की संतोष बैरवा का भी एक ही नामांकन था, दोनों वैध पाए गए हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण से प्रत्याशी विवेक राजवंशी ने दो नामांकन भरे थे दोनों ही वैध थे. ऐसे में दोनों नामांकन को एक साथ जोड़ दिया गया है. साथ ही कांग्रेस के राजीव अग्रवाल ने एक ही नामांकन भरा था. वो भी वैध मिला है. इससे साफ है कि अब किसी भी प्रत्याशी का पर्चा खारिज नहीं हुआ है.

ऐसे में शनिवार को नाम वापसी का दिन है. दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी. उसके बाद 10 नवंबर को महापौर के लिए मतदान होगा. कोटा उत्तर में जहां पर 70 पार्षद मतदान के लिए वोटर बनेंगे, वहीं कोटा दक्षिण में 80 पार्षद वोटिंग करेंगे. इसके बाद उपमहापौर पद के लिए 11 नवंबर को ही नामांकन होगा. उसके बाद 11:30 बजे तक नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी. वहीं, 2 बजे तक नाम वापसी और इसमें 1 से ज्यादा नामांकन मिलते हैं तो मतदान भी करवाया जाएगा. वहीं, मतदान के तुरंत बाद मतगणना भी की जाएगी.

पढ़ें-कोटा दक्षिण में भाजपा का ही बनेगा बोर्ड, 5 निर्दलीय हमारे साथ: विधायक संदीप शर्मा

जयपुर में हुई कांग्रेस पार्षदों की बैठक

कांग्रेस ने जहां पर अपने पार्षदों को जयपुर शिफ्ट कर दिया है वहां पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने उनकी बैठक ली. इस दौरान जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना, नईमुद्दीन गुड्डू, हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला और विद्या शंकर गौतम मंचासीन रहे. कोटा उत्तर में जहां पर कांग्रेस के लिए मेजॉरिटी है, लेकिन दक्षिण में भाजपा के साथ 36 पर बराबरी पर है. ऐसे में कांग्रेस बाजी को अपने हाथ से खोना नहीं चाहती है. साथ ही एकजुटता का संदेश भी पार्षदों में देना चाह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details