कोटा.भारत सहित विश्व के कई देशों के लोग कोराना वायरस के चलते परेशान हैं. वहां पर पॉजिटिव मरीज आने के कारण लॉग डाउन जैसी स्थिति बनी हुई है. पूरे राजस्थान में 133 मरीज सामने आए हैं. हालांकि कोटा अभी भी कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा हुआ है. कोटा जिले में अभी तक किसी के भी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.
सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि गुरुवार को मिली 23 सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. इसे मिलाकर अब तक 201 नमूने जांच में निगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिले में 80416 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिसमें घर-घर सर्वे के 74489 और ओपीडी में 5641 देखे गए मरीज भी शामिल हैं. इसे मिलाकर अब तक कुल 920724 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
पढ़ें:PM मोदी की VC में गहलोत ने प्रदेश के लिए मांगे 1 लाख करोड़, इंटर स्टेट सप्लाई चेन प्रोटोकॉल भी लागू करे केंद्र
इसके अलावा 1281 लोगों की भी स्क्रीनिंग हो चुकी है, जो विदेश यात्रा से कोटा लौटे हैं. जिनमें से 866 व्यक्ति होम आईसोलेशन में रहे. वहीं एमबीएस अस्पताल में कोरोनावायरस आईसोलेशन वार्ड में 21 जनों को भर्ती करवाया गया है. इनमें से दो जने वेंटीलेटर पर हैं. सबसे ज्यादा मरीज आज ही एमबीएस में भर्ती हैं.
यह भी पढें-चूरू आए तबलीगी जमात के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, पूरे जिले में लगाया कर्फ्यू
केवल कोटा संभाग बचा
राजस्थान के सभी सातों संभाग में से महज कोटा संभाग में एक भी कोरोनावायरस मरीज नहीं है. प्रदेश के 10 जिलों में कोरोनावायरस सामने आ चुका है. वहीं हाड़ौती में कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ चारों जिलों में एक भी मरीज नहीं है. जबकि जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग में मरीज सामने आ चुके हैं .भरतपुर में आज ही एक मरीज की कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है जो तबलीगी जमात के निजामुद्दीन दिल्ली के मरकज में शामिल हुआ था.