कोटा. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने देश के सभी सरकारी व निजी मेडिकल संस्थानों से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एमबीबीएस सीटों पर दिए गए एडमिशंस की पूरी जानकारी मांगी गई (NMC asks MBBS admission details) है. National medical commission ने इसके लिए 'एडमिशन मॉनिटरिंग माड्यूल' ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. सभी मेडिकल संस्थानों को यूजर आईडी व पासवर्ड की सहायता से लॉगइन कर एमबीबीएस सीटों पर दिए गए एडमिशन की सूचना दिए गए फॉर्मेट में अपलोड करनी होगी.
यह सूचना अपलोड करने के लिए 5 अगस्त तक का समय दिया गया है. यह सूचना समय पर उपलब्ध नहीं करवाने और गलत जानकारी देने पर कानूनी कार्रवाई के लिए भी नेशनल मेडिकल कमीशन ने मेडिकल कॉलेजों को लिखा (NMC writes to Medical institutes) है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें मांगी गई जानकारी एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश में बरती जाने वाली अनियमितताओं पर नियंत्रण करने के लिए है. मेडिकल काउंसलिंग के बाद नेशनल मेडिकल कमिशन को मिलने वाली शिकायतों के संबंध में भी इस जानकारी को देखा जा रहा है.