राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NMC Notification : MBBS एडमिशन में अनियमितता पर नियंत्रण के लिए मॉनिटरिंग शुरू, गलत सूचना अपलोड करने पर कानूनी कार्रवाई - National medical commission

नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) को एडमिशन को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें सरकारी व निजी मेडिकल संस्थानों से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एमबीबीएस सीटों पर दिए गए प्रवेश को लेकर पूरी जानकारी 5 अगस्त तक अपलोड करने को कहा (NMC asks MBBS admission details) है. कमीशन का कहना है कि गलत जानकारी देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

NMC asks MBBS admission details from medical institutes to control irregularities
MBBS एडमिशन में अनियमितता पर नियंत्रण के लिए मॉनिटरिंग शुरू, गलत सूचना अपलोड करने पर कानूनी कार्रवाई

By

Published : Jul 20, 2022, 8:05 PM IST

कोटा. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने देश के सभी सरकारी व निजी मेडिकल संस्थानों से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एमबीबीएस सीटों पर दिए गए एडमिशंस की पूरी जानकारी मांगी गई (NMC asks MBBS admission details) है. National medical commission ने इसके लिए 'एडमिशन मॉनिटरिंग माड्यूल' ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. सभी मेडिकल संस्थानों को यूजर आईडी व पासवर्ड की सहायता से लॉगइन कर एमबीबीएस सीटों पर दिए गए एडमिशन की सूचना दिए गए फॉर्मेट में अपलोड करनी होगी.

यह सूचना अपलोड करने के लिए 5 अगस्त तक का समय दिया गया है. यह सूचना समय पर उपलब्ध नहीं करवाने और गलत जानकारी देने पर कानूनी कार्रवाई के लिए भी नेशनल मेडिकल कमीशन ने मेडिकल कॉलेजों को लिखा (NMC writes to Medical institutes) है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें मांगी गई जानकारी एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश में बरती जाने वाली अनियमितताओं पर नियंत्रण करने के लिए है. मेडिकल काउंसलिंग के बाद नेशनल मेडिकल कमिशन को मिलने वाली शिकायतों के संबंध में भी इस जानकारी को देखा जा रहा है.

पढ़ें:एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, जानिये कैसे फंसाया था जाल में

मेडिकल संस्थानों को अपलोड की गई सूचनाओं का प्रिंट लेकर 10 अगस्त तक एनएमसी के दिल्ली ऑफिस भेजने के दिशा निर्देश को जारी किए गए हैं. इसमें स्टूडेंट्स से संबंधित 22 जानकारियां मांगी गई हैं. जिनमें विद्यार्थी की नीट यूजी 2021 में ऑल इंडिया रैंक, बारहवीं कक्षा में विभिन्न विषयों में अर्जित अंक, कैटेगरी, डेट ऑफ एडमिशन की सूचनाएं मांगी हैं. ये सूचनाएं इसलिए मांगी गई है कि यह जांचा जा सके कि विद्यार्थी का प्रवेश कमीशन के निर्धारित किए गए मापदंडों व नियमानुसार किया गया है या नहीं. संबंधित मेडिकल संस्थान से शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की स्वीकृत एमबीबीएस सीटों की संख्या, प्रवेश संख्या व विद्यार्थियों से ली गई फीस की भी जानकारी मांगी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details