कोटा.नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया देशभर के टोल प्लाजा पर भूगतान को ऑनलाइन करने जा रहा है, इसके चलते ई-मनी के द्वारा 1 दिसंबर से टोल भुगतान करना होगा. देशभर के करीब 500 टोल प्लाजा ऊपर कैश भुगतान के लिए केवल एक ही लेन रखी जाएगी, जिस पर भी लंबी कतार होगी.
NHAI ने देशभर में किए टोल प्लाजा को ऑनलाइन जानकारी के अनुसार अगर लोग फास्ट टैग वाली लेन में से जाना चाहते हैं, तो वो जा सकते हैं लेकिन, इसके लिए उन्हें डबल भूगतान करना पड़ेगा. एनएचएआई के अगर फास्ट टैग वाली लेन में से कोई दूसरा वाहन चालक गुजर ना चाहेगा तो उसे एनएचएआई रोकेगा नहीं, जबकि उससे पेनल्टी के तौर पर दुगना टोल वसूला जाएगा. यह नियम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बना दिया है.
पढ़ें- जल्द ही झालावाड़ हाईवे पर भी देना होगा टोल, NHAI ने बनाया टोल प्लाजा
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह का कहना है कि लोगों को टोल पर रुकना नहीं पड़े और असुविधा नहीं हो इसके लिए ही सभी टोल प्लाजा को फास्ट टैग के अनुरूप बदले जा रहे हैं. वर्तमान में जो 30 फीसदी लोग फास्ट टैग के जरिए टोल चुका रहे हैं, उनके लिए कई सारी लेन होगी.
जबकि, 70 फीसदी लोग नगद भुगतान कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें एक ही लेन से गुजरना पड़ेगा. उस लेन पर लंबी लाइनें भी लगेगी, ऐसे में जो नगद भुगतान करने वाला व्यक्ति फास्ट टैग लेन से गुजरेगा, उससे डबल भुगतान लिए जाने का प्रावधान रखा गया है.
केवल 10 फीसदी का इजाफा
बता दें कि एनएचएआई के कोटा पीआईयू के अधीन आने वाले टोल प्लाजा पर 11 नवंबर से ट्रायल बेसिस पर एक कैश लेन को छोड़कर सभी फास्ट टैग कर दी गई है. जनता को जागरूक किया जा रहा है लेकिन, फिर भी केवल 400 से 500 ही नए फास्ट टैग हम नए दे पाए हैं. पहले जहां पर 20 फीसदी लोग फास्ट टैग के जरिए टोल चुका रहे थे, इसमें केवल 10 फीसदी का इजाफा हुआ है और अब करीब 30 फीसदी वाहन चालक की ई-मनी के जरिए टोल दे रहे हैं.
पढ़ें- कोटाः सीसी रोड पर बिछा दी डामर की परत, स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश
कोटा के सिमलिया टोल की बात की जाए तो वहां से 3 हजार के करीब वाहन रोज गुजरते हैं, उनमें से मात्र 500 से 700 वाहन ही फास्ट टैग के जरिए भुगतान कर रहे हैं. बता दें कि एनएचएआई के पूरे देश भर में करीब 500 और राजस्थान में 72 टोल प्लाजा है, कोटा संभाग की बात की जाए तो यहां पर 7 टोल प्लाजा है. एनएचआई के सभी टोल प्लाजा ऊपर पॉलिसी के अधीन 1 दिसंबर से फास्ट टैग मैंडेटरी किया जा रहा है और मात्र एक लेन नगद भुगतान वालों के लिए छोड़ी जा रही है, उस लाइन में भी फास्ट टैग से भुगतान लिया जा सकेगा.