कोटा.कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. साथ ही अधिकांश मरीजों को अब लक्षण नहीं होने पर होम आइसोलेशन में ही रखा जा रहा है, लेकिन मरीजों को यह जानकारी नहीं है कि उन्हें होम आइसोलेशन के दौरान क्या करना है और किन-किन उपकरणों की आवश्यकता होती है. चिकित्सा टीम उन्हें उपकरणों के बारे में बता भी देती है, लेकिन वे खरीदने में या तो सक्षम नहीं है या जानबूझकर ही नहीं खरीदते हैं.
कोरोना मरीजों के लिए एनजीओ ने शुरू किया अभियान इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोटा की एक एनजीओ हार्ट वाइज ग्रुप आगे आई है. साथ ही उसने एक किट तैयार किया है. इस किट अभियान की मंगलवार से शुरुआत कलेक्टर उज्जवल राठौड़ और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना को किट सौंपते हुए किया गया है. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि घर पर ही मरीज को क्या प्रिकॉशन रखने चाहिए, इसकी जानकारी उसे मिल जाएगी. साथ ही किट से मिलने वाले उपकरण भी उसके रूटीन में काम आएंगे. इसके अलावा सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि अधिकांश लोगों के पास उपकरण नहीं होते हैं. ऐसे में संस्था के माध्यम से लोगों को मदद मिल सकेगी.
यह भी पढ़ेंःकोटा में 'काल' बना कोरोना...4 दिनों में 530 पॉजिटिव मामले और 7 मौतें
हार्ट वाइट ग्रुप के संयोजक डॉ. साकेत गोयल का कहना है कि किट के जरिए सोलह पेज की पूरी बुकलेट भी सौंपी जाएगी, जिसके जरिए व्यक्ति और उसके परिवार जन यह समझ सके कि कोरोना वायरस के बाद घर पर क्या-क्या करना है. अधिकांश लोगों के पास इस तरह की जानकारी ही नहीं होती है. उसे किस तरह से अपने ऑक्सीजन और टेंपरेचर का रिकॉर्ड रखना है. श्वास की एक्सरसाइज किस तरह करनी है. साथ ही इसमें कुछ हेल्पलाइन नंबर दिए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति कॉल करके अपनी शंका और दुविधा हमें बता सके. इसके जरिए समाज से कोरोना वायरस का डर बाहर निकालना है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना कहर: शाम की रिपोर्ट में 62 पॉजिटिव केस आए सामने
हार्ट वाइफ ग्रुप के तरुमीत सिंह बेदी ने कहा गरीब लोगों को यह किट निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा. केवल उन्हें 500 रुपए सिक्योरिटी राशि इसकी जमा करानी होगी. जो भी किट में मिलने वाले पल्स ऑक्सीमीटर को वापस करने पर लौटा दी जाएगी. हालांकि इस पूरे किट की कीमत दो हजार रुपए है, जो भी सक्षम लोग हैं. इसे 1 हजार रुपए में खरीद सकते हैं. किट में ऑक्सीजन के लिए पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, श्वास की एक्सरसाइज करने के लिए भी रेस्पिरोमीटर है. साथ ही विटामिन सी और बुखार की दवा है. वहीं मास्क और दस्ताने भी इसमें हैं. सैनिटाइजर को हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन भी दिया गया है.