राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: जेके लोन अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - newborn died in jklone hospital

कोटा के जेकेलोन अस्पताल में एक नवजात बच्चे की मौत पर शुक्रवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. नवजात को सांस लेने में परेशानी थी, जिसके बाद उसे गुरुवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Kota news,  Rajasthan news,  jklone hospital,  newborn died in jklone hospital,  newborn baby death
जेकेलोन अस्पताल में नवजात की मौत

By

Published : Jul 3, 2020, 10:03 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 12:39 AM IST

कोटा. शहर के जेकेलोन अस्पताल में एक नवजात बच्चे की मौत पर शुक्रवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अस्पताल के बाहर हंगामे के कारण लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया. पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. जिसके बाद परिजन नवजात का शव लेकर थाने पहुंचे.

नवजात को थी सांस लेने में परेशानी

बच्चे के पिता ने बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसके बच्चे की मौत हुई है. उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार को बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद नवजात को जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जब बच्चे को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी तो डॉक्टर को बताया, लेकिन डॉक्टर ने बात को अनसुनी कर दी और चला गया. जब दूसरे डॉक्टर ने बच्चे को आकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें:15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से

कोटा का जेके लोन अस्पताल जनवरी में बच्चों की मौत को लेकर खबरों में आया था. जहां 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. अस्पताल में उपकरणों की कमी के चलते बच्चों की मौत का मामला सामने आया था.

Last Updated : Jul 4, 2020, 12:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details