राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सितमगर सर्दी में मां के सीने की तपन के बदले नवजात को मिली मौत! एक दिन पहले हुआ था जन्म

हाड़ कंपाती इस ठंड में जिस नवजात शिशु को अपनी मां के सीने की तपन मिलनी चाहिए थी, जब उस शिशु को झाड़ियों में एक कट्टे में पड़ा देखा, तो देखने वालों की भी रूह कांप उठी. ममता को शर्मसार करने वाली यह घटना शिक्षा नगरी कहलाने वाले कोटा शहर की है.

Newborn baby dead body found, kota latest hindi news
झाड़ियों में एक नवजात बच्चे का शव मिला है...

By

Published : Dec 22, 2020, 4:56 PM IST

कोटा. हाड़ कंपाती इस ठंड में जिस नवजात शिशु को अपनी मां के सीने की तपन मिलनी चाहिए थी, जब उस शिशु को झाड़ियों में एक कट्टे में पड़ा देखा, तो देखने वालों की भी रूह कांप उठी. ममता को शर्मसार करने वाली यह घटना शिक्षा नगरी कहलाने वाले कोटा शहर की है. जहां लैंड मार्क सिटी के रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्चे का शव मिला है. बच्चे का शव सुनसान इलाके में झाड़ियों में एक कट्टे में बंधा हुआ था.

सूचना मिलने पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बच्चे की उम्र एक दो दिन की ही बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह कुन्हाड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली कि लैंडमार्क सिटी के पीछे थर्मल पावर प्लांट में जा रही रेलवे लाइन के पास प्लास्टिक के कट्टे में बंद शव पड़ा है. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें:जयपुर : आगे चल रहे डंपर में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, दो घायल

सर्दी के इस मौसम में बच्चे को लावारिस हालत में कौन छोड़ कर चला गया है, अब तक इसका पता नहीं चला है. बच्चे की मौत लावारिस हालत में छोड़ने के बाद हुई है या पहले, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल बच्चे के शव का पोस्टमार्टम होगा. कुन्हाड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details