कोटा. शहर में अभिभाषक परिषद ने दाधीच छात्रावास में गुरुवार को नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कई रंगारंग प्रस्तुतियां हुई. मुख्य अतिथि जिला और सेशन न्यायधीश, जिला कलेक्टर, शहर पुलिस अधीक्षक ओर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे.
अभिभाषक परिषद ने बुधवार को दाधीच छात्रावास में नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. बाद में अतिथियों का परिषद की ओर से स्वागत किया गया. कलाकारों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी. वहीं, कलाकारों ने देश भक्ति के कई गीत भी गाए.
दाधीच छात्रावास में नववर्ष का हुआ आयोजन इस अवसर पर अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि नव वर्ष का आयोजन है. जिसमें सभी साथी एक दूसरे से मिलकर नव वर्ष की बधाईयां दे रहे हैं. साथ ही रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देखने को मिल रही है.
पढ़ें- मौत का कहर! जेके लोन में फिर हुई तीन मासूमों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 116
उन्होंने कई योजनाओं के बारे में बताया कि जिन वकीलों की पचास साल से ऊपर उम्र हो गई है उनको छः हजार रुपये मेडिकल हेल्प में दिया जा रहा है. इसके अलावा परिसर में सफाई और पानी की व्यवस्थाएं कराई गई है. बता दे कि अभिभाषक परिषद के समारोह में मुख्य अतिथि जिला और सेशन न्यायधीश योगेंद्र पुरोहित, जिला कलेक्टर ओम कसेरा, ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी मौजूद रहे.