कोटा. शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएसबी ब्लॉक में ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट में वर्तमान में 32 सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई हो रही थी. ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमितों से अस्पताल में ऑक्सीजन के खपत ज्यादा होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने एक और अतिरिक्त यूनिट लगाने का निर्णय लिया है. जिसका काम अन्तिम चरण में चल रहा है. इस यूनिट से 40 सिलेंडरों से ऑक्सीजन सप्लाई अस्पताल में की जाएगी. वहीं पुरानी यूनिट में 16+16 सिलेंडरों की यूनिट से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.
बता दें कि, पिछले दिनों नए अस्पताल में कोविड वार्ड में अचानक आक्सीजन की खपत ज्यादा हो गई थी. जिस कारण अस्पताल में भर्ती मरीजो को ऑक्सीजन सही नहीं मिलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया था. दूसरी जगहों से सिलेंडर मंगवा कर लगाए गए तब जाकर अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली थी. इसके बाद ही अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट की नई यूनिट लगाने का निर्णय लिया.