राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नीट यूजी में JEE MAIN से 5 गुना ज्यादा करना होगा Answer Key को लेकर आपत्ति पर खर्च, NTA ने कल तक का दिया अवसर - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

नीट-परीक्षार्थी कल यानी (29 सितंबर) दोपहर 2 बजे तक जारी की गई एडवांस उत्तर तालिकाओं पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्तियां दर्ज करने के लिए आपत्ति फीस 29 सितंबर शाम 4 बजे तक जमा की जा सकती है. आपत्तियां दर्ज करने की यह प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू की है. जेईई मेंस में उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने की फीस 200 प्रति प्रश्न मात्र नॉन रिफंडेबल थी, जबकि नीट यूजी में फीस 1000 प्रति प्रश्न है.

कोटा की खबर,  neet ug exam, jee main exam, national testing agency, आंसर की आपत्ति पर खर्च, एनटीए ने दिया अवसर, kota news, neet and jee exam
पांच गुना ज्यादा करना होगा आंसर की पर आपत्ति पर खर्च

By

Published : Sep 28, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 12:58 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की हाल ही में जारी की गई एडवांस उत्तर-तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने के एक नोटिफिकेशन जारी किया है. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नीट-परीक्षार्थी कल दोपहर 2 बजे तक जारी की गई एडवांस उत्तर तालिकाओं पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्तियां दर्ज करने के लिए आपत्ति फीस 29 सितंबर शाम 4 बजे तक जमा की जा सकती है. आपत्तियां दर्ज करने की यह प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू की है.

नीट यूजी-2020 में किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज करना जेईई मेंस-2020 से पांच गुना महंगा है. जेईई मेंस में उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने की फीस 200 प्रति प्रश्न मात्र नॉन रिफंडेबल थी, जबकि नीट यूजी में फीस 1000 प्रति प्रश्न है. हालांकि आपत्ति सही पाए जाने पर यह फीस रिफंडेबल है.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Panchayat Election 2020: कोरोना काल में 947 ग्राम पंचायतों पर मतदान आज, PPE किट पहनकर वोटिंग कर सकेंगे पॉजिटिव

नोटिफिकेशन में आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया बताई है, जिसमें नीट-परीक्षार्थी को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा. तत्पश्चात आंसर-की-चैलेंज का ऑप्शन सेलेक्ट कर टेस्ट-बुकलेट कोड डालकर अप्लाई करना होगा. इस पर विद्यार्थी की सभी 180-प्रश्न एनटीए जारी किए गए उत्तरों के साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे. परीक्षार्थी चैलेंज करने के लिए प्रश्न सेलेक्ट कर आपत्ति दर्ज करवाएगा. परीक्षार्थी एक से अधिक प्रश्नों पर चैलेंज कर सकते हैं. हालांकि आंसर-की-चैलेंज-प्रोसेस में स्पिटिंग-डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया का कोई जिक्र नहीं है.

देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई एडवांस उत्तर तालिकाओं के आधार पर नीट यूजी-2020 का प्रश्न पत्र त्रुटिहीन है. प्रश्न पत्र के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी भाग के किसी भी प्रश्न के एक से अधिक विकल्प सही थे. हालांकि एनटीए ने कोई प्रश्न बोनस भी घोषित नहीं किया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details