कोटा. नीट यूजी 2021 के परिणाम के बाद में लंबे समय बाद काउंसलिंग शुरू हुई थी और अब काउंसलिंग में भी बार-बार अड़चन सामने आ रही है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने काउंसलिंग के राउंड वन का सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर दिया था. आज से जॉइनिंग और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन आज फिर एक नोटिफिकेशन जारी कर राउंड वन के प्रोविजनल रिजल्ट पर रोक लगा दी है. अब दोबारा काउंसलिंग (NEET UG round one counseling) 3 फरवरी यानी कल होगी.
मेडिकल कांउसलिंग कमेटी ने साइट पर नोटिफिकेशन डाला है. इसमें रिजल्ट आज ही जारी करने की बात लिखी है. साथ ही रिजल्ट रोकने का कारण आईएमएस बीएचयू की बीडीएस सीट मैट्रिक्स में हुई गड़बडी को बताया है. इसक साथ ही राउंड 1 की काउंसलिंग को 3 फरवरी सुबह 10 बजे से दोबारा शुरू करने की बात कही है. इसके साथ ही रिपोर्टिंग और जॉइनिंग की प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया है.
पढ़ें:NEET UG 2021: एमसीसी ने जारी की राउंड-1 अलॉटमेंट सूची, टॉप रैंकर्स की पसंद दिल्ली एम्स और जिप्मेर पुडुचेरी
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के ऑल इंडिया कोटा 15 प्रतिशत के प्रोविजनल रिजल्ट को भी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने ऑफिशियल वेबसाइट से हटा लिया है. इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों ने सीट एलॉटमेंट के लेटर डाउनलोड कर लिए थे, उस पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही नए सीट एलॉटमेंट के लेटर भी डाउनलोड नहीं हो रहे हैं. क्योंकि रिजल्ट वेबसाइट से हटा लिया है.
पढ़ें:Seat Matrix Verification by Institutions: नीट यूजी 2021 काउंसलिंग के हर राउंड के पहले MCC करवाएगी सत्यापन
दो बार जारी कर रोक दिया काउंसलिंग की राउंड वन का परिणामःशर्मा का कहना है कि नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी होने के बाद करीब 1 महीने तक काउंसलिंग शुरू नहीं हुई थी. जब काउंसलिंग शुरू हुई, जिसमें 27 जनवरी को काउंसलिंग के राउंड वन का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया और इसके कुछ घंटे बाद ही मद्रास हाई कोर्ट में चल रहे एक मामले का हवाला देते हुए इसे रोक दिया था. इसके बाद 1 फरवरी को प्रोविजनल रिजल्ट दोबारा जारी किया गया, जिस पर भी आज रोक लगा दी गई है. इससे संबंधित सूचना एमसीसी की साइट पर लगातार फ्लैश हो रही है. स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक काउंसलिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश को लेकर बदल रहे लगातार शेड्यूल से निराश भी हो रहे हैं.