कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 7 सितंबर को जारी (NEET UG 2022 results) होगा. एनटीए ने आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा में 18 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके आधार पर देश के सभी सरकारी व निजी मेडिकल संस्थानों व आयुष कोर्सेज की एमबीबीएस, बीडीएस व आयुष यूजी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया से संबंधित कुछ नर्सिंग संस्थानों की बीएससी नर्सिंग सीटों पर भी प्रवेश मेरिट सूची के आधार पर ही दिया जाएगा.
बता दें कि यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिसमें कुछ सेंटर पर प्रश्न पत्र बांटने में गड़बड़झाला हो गया था. जिसके चलते देशभर के 6 सेंटर पर दोबारा री नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एम्स संस्थानों, जिप्मेर पुडुचेरी व कराईकाल, आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) पुणे, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) सहित देशभर के सभी मेडिकल संस्थानों की एमबीबीएस सीट में शामिल है. इसके अलावा कई विदेशी मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की एलिजिबिलिटी कटऑफ क्लियर होने पर ही एमबीबीएस में प्रवेश देती है.
पढ़ें:NEET UG 2022 Answer Key: तीन प्रश्नों पर बोनस अंक की मांग, बायोलॉजी के एक प्रश्न पर आपत्ति
शर्मा ने बताया कि एलिजिबिलिटी कट ऑफ परसेंटाइल में है. यानी कि सापेक्ष है. यही कारण है कि एलिजिबिलिटी परसेंटाइल से संबंधित अंक, प्रथम रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थी व अन्य विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस के आधार पर हर साल बदलते हैं. नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के पूर्णांक 720 होते हैं. ऐसी स्थिति में इतने मामूली अंको पर भी विद्यार्थी को नीट एलिजिबिल अर्थात सेंट्रल व स्टेट काउंसलिंग के आधार पर एमबीबीएस बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए पात्र घोषित किया जाता हैं.