राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Re Neet पर कोटा में मनाया जश्न, 4 सिंतबर को चयनित केंद्रों में होगी परीक्षा

नीट यूजी 2022 परीक्षा का दोबारा आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर एनटीए ने चयनित परीक्षा केंद्रों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. अब यह परीक्षा 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

NEET UG 2022 Admit Card
नीट यूजी 2022

By

Published : Aug 27, 2022, 10:03 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 11:42 AM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश के चयनित परीक्षा केन्द्रों के विद्यार्थियों के लिए पुनः नीट की परीक्षा करवाने के लिए प्रवेश पत्र जारी (Neet UG 2022 will be reconducted) कर दिया है. एडमिट कार्ड के अनुसार अब यह परीक्षा 4 सितंबर, रविवार को दोपहर 2 से शाम 5.20 मिनट तक होगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12.20 मिनट से शुरू होकर 1.30 बजे तक जारी रहेगा. 1.30 के बाद किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

इस संबंध में कोटा के एलन के कोचिंग संस्थान के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 17 जुलाई को नीट के दौरान कई परीक्षा केन्द्रों (NEET UG 2022 Admit Card) पर अनियमितताएं सामने आई थीं. इसकी शिकायत विद्यार्थियों ने एनटीए सहित हर स्तर पर की थी. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के समर्थन में उन्होंने 21 जुलाई को परीक्षा पुनः होने तक काली पट्टी बांधने का संकल्प लिया था, जो आज पूरा हुआ. माहेश्वरी ने कहा कि एनटीए की ओर से कई सेंटर्स पर पुनः परीक्षा आयोजित की जा रही है और इसके लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं. विद्यार्थियों को ई-मेल व मैसेज के माध्यम से सूचित किया गया है.

उन्होंने कहा कि कोटा के प्रगति पब्लिक स्कूल और प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के एक परीक्षा केन्द्र पर हुई अनियमितता को लेकर एनटीए ने कोई एक्शन नहीं लिया है, यह दुखद है. यहां के प्रभावित विद्यार्थियों की परीक्षा दुबारा नहीं करवाई जा रही है. इसके लिए विद्यार्थी आवाज उठा रहे हैं और हम उनके साथ हैं. हमारी मांग है कि इन दोनों परीक्षा केन्द्रों के विद्यार्थियों को भी न्याय मिले. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी विद्यार्थियों का साथ देने के लिए कोटा से लेकर दिल्ली तक संघर्ष किया था. इसमें जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी निवेदन किया गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों के सामने विद्यार्थियों की समस्याओं का ज्ञापन रखा गया. शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों व मंत्रियों के समक्ष ज्ञापन प्रेषित किए गए थे.

पढ़ें. 4 सितंबर को दोबारा नीट परीक्षा, चयनित विद्यार्थियों को जारी किए एडमिट कार्ड

4 सितंबर को होगी परीक्षा: डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत ही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने प्रवेश पत्र जारी (Neet ug 2022 on 4 september) कर दिए गए हैं और केन्द्रों पर पुनः परीक्षा करवाई जा रही है. यह विद्यार्थियों के साथ न्याय है. एडमिट कार्ड के अनुसार यह परीक्षा अब 4 सितंबर, रविवार को दोपहर 2 से शाम 5.20 मिनट तक होगी. इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12.20 मिनट से शुरू होकर 1.30 बजे तक रहेगा. 1.30 के बाद किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

17 जुलाई को हुई थी नीट परीक्षा: डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि 17 जुलाई को हुई परीक्षा में कई केन्द्रों पर अनियमितताओं की शिकायतें आईं थी. इन परीक्षा केन्द्रों में महात्मा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कोल्लम केरल, आर्मी पब्लिक स्कूल और साधावली केंट श्रीगंगानगर राजस्थान, केन्द्रीय विद्यालय हरदा रोड होशंगाबाद मध्यप्रदेश, पीजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश, माउंट लिटेरा जी स्कूल भिंड मध्यप्रदेश और सेंट पॉल्स स्कूल डीडवाना रोड कुचामन नागौर राजस्थान ऐसे परीक्षा केन्द्र शामिल थे. इसके साथ ही कोटा के प्रगति पब्लिक स्कूल और यूपी के प्रतापगढ़ के एक परीक्षा केन्द्र में भी अनियमितता की शिकायत आई थी.

छोटे महाविद्यालय में निर्दलीयों का कब्जा:कोटा के संस्कृत कॉलेज में विनोद कुमार लोधा अध्यक्ष बने हैं. उन्हें नजदीकी उम्मीदवार एनएसयूआई के प्रजेश शर्मा से 19 वोट ज्यादा मिले. इसी तरह से वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक चतुर्वेदी, महासचिव राजेश गुर्जर और सह सचिव आशा सैनी चुने गए। राजकीय विधि महाविद्यालय में निर्दलीय गौरव मीणा अध्यक्ष चुने गए. उन्होंने अपने नजदीकी उम्मीदवार सलोनी वेदवाल को 27 वोटों से हराया. उपाध्यक्ष निकिता वर्मा, महासचिव बिपाशा वैष्णव और संयुक्त सचिव श्रीकांत भारद्वाज चुने गए हैं. कनवास कॉलेज में भी निर्दलीय महेंद्र मेहता अध्यक्ष चुने गए. उन्होंने अपने नजदीकी उम्मीदवार प्रदीप मीणा को 1 वोट से हराया. इसी तरह से उपाध्यक्ष देवेंद्र बैरवा 22, महासचिव एबीवीपी के हर्षिता गौतम 10 व संयुक्त सचिव एबीवीपी के देवेश गौतम 61 वोट से चुने गए हैं.

Last Updated : Aug 28, 2022, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details