कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है, लेकिन अभी भी करेक्शन विंडो ओपन करने की सूचना जारी नहीं की है. इसके चलते हजारों की संख्या में विद्यार्थी परेशान हैं, जिन्होंने नीट यूजी 2022 के आवेदन में (Student Mistakes Made in Online Application) गलतियां की हैं. कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने सेंटर गलत चुन लिया है. ऐसे में अगर करेक्शन विंडो नहीं खुल रही है, सेंटर नहीं बदलने के चलते उन्हें दूसरे राज्यों में परीक्षा देने जाना पड़ेगा, यह भारी पड़ने वाला है.
यहां तक कि कई विद्यार्थियों ने अपने केटेगरी सर्टिफिकेट में गलती कर दी है. इससे भी ज्यादा कई बच्चों ने इमेज अपलोडिंग में भी गलतियां की है. कोटा में निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलर परिजात मिश्रा ने बताया कि ज्यादातर बच्चों ने अपने पर्सनल पार्टिकुलर्स में ही गलतियां की हैं. जिनमें नाम, पिता, माता, पता शामिल है. इसके अलावा कुछ विद्यार्थी अपनी केटेगरी बदलना चाहते हैं. क्योंकि पहले उनका ओबीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं बना था. अब उन्हें लगता है कि उनका सर्टिफिकेट बन सकता है. इस बार पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2022 के लिए छात्रों के सभी उंगलियों और अंगूठे का इंप्रेशन मांगा था. इसकी जगह केवल थंब इंप्रेशन की इमेज को अपलोड कर दिया है.
करीब 25 प्रतिशत बच्चों ने की गलतियां : परिजात मिश्रा ने बताया कि अभी तक रिकॉर्ड 18 लाख 85 हजार से ज्यादा बच्चों ने फॉर्म भर दिया है. इसमें से काफी सारे बच्चे ने फीस जमा नहीं किया, लेकिन फिर भी 18 लाख से ज्यादा बच्चे इस बार परीक्षा देंगे. इनमें 20 से 25 फीसदी तक बच्चों ने गलतियां की है और उनकी गलतियों को सुधारना (Wrong Information Online Filling Form) काफी जरूरी है. सभी बच्चे अभी चिंतित हैं, साथ ही करेक्शन विंडो ओपन करने के बारे में भी बातचीत कर रहे हैं.