राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Neet 2022 Result Analysis: 50 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं ला पाए 16.25 फीसदी नम्बर

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. जिसके आंकड़ों के विश्लेषण (Neet 2022 Result Statistics) करने पर सामने आ रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 9 लाख 93 हजार 69 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए पात्र माना है. 8 लाख 83 हजार 169 विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में 16.25 फीसदी अंक भी प्राप्त नहीं कर पाए.

Neet 2022 Result Analysis
आंकड़ों का विश्लेषण

By

Published : Sep 9, 2022, 7:35 AM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. जिसके आंकड़ों के विश्लेषण करने पर सामने आ रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 9 लाख 93 हजार 69 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए पात्र माना गया है (NEET UG 2022 Result Analysis). जिसमें 8 लाख 83 हजार 169 विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में 16.25 फीसदी अंक भी प्राप्त नहीं कर पाए. यह आंकड़ा 50 फ़ीसदी से भी ज्यादा परीक्षा देने वाले छात्रों का है.

परीक्षा में 17 लाख 64 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया. इनमें से 8 लाख 81 हजार 402 विद्यार्थियों ने 720 अंको में 117 से 715 अंक प्राप्त किए है (NTA Counselling Eligibility Criteria). इसका मतलब है कि 886169 विद्यार्थी लाख विद्यार्थी 720 में से 117 अंक भी प्राप्त नहीं कर पाए. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसके बावजूद भी जनरल के अलावा अन्य कैटेगरी में आने वाले एक लाख 9 हजार 900 विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए पात्र माने गए हैं (NTA Counselling Criteria).

पढ़ें-Neet ug 2022: फाइनल आंसर की और रिजल्ट में भी गड़बड़झाला

पढ़ें- NEET UG 2022 Result: क्वालिफाइंग कटऑफ जारी, बीते 4 सालों में सबसे कम

पढ़ें- Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का मंत्र!

देव शर्मा का मानना है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सीमित संसाधन विद्यार्थियों के पास है. देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा के यहां आंकड़े शिक्षा व्यवस्था की व्यथा को भी सामने ला रहे हैं. इस स्थिति में भी देश की बड़ी जनसंख्या गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था से वंचित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details