कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. जिसके आंकड़ों के विश्लेषण करने पर सामने आ रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 9 लाख 93 हजार 69 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए पात्र माना गया है (NEET UG 2022 Result Analysis). जिसमें 8 लाख 83 हजार 169 विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में 16.25 फीसदी अंक भी प्राप्त नहीं कर पाए. यह आंकड़ा 50 फ़ीसदी से भी ज्यादा परीक्षा देने वाले छात्रों का है.
परीक्षा में 17 लाख 64 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया. इनमें से 8 लाख 81 हजार 402 विद्यार्थियों ने 720 अंको में 117 से 715 अंक प्राप्त किए है (NTA Counselling Eligibility Criteria). इसका मतलब है कि 886169 विद्यार्थी लाख विद्यार्थी 720 में से 117 अंक भी प्राप्त नहीं कर पाए. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसके बावजूद भी जनरल के अलावा अन्य कैटेगरी में आने वाले एक लाख 9 हजार 900 विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए पात्र माने गए हैं (NTA Counselling Criteria).
पढ़ें-Neet ug 2022: फाइनल आंसर की और रिजल्ट में भी गड़बड़झाला