कोटा.नीट यूजी 2022 के परिणाम के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग शुरू (NEET UG 2022 Free Exit for students) हो गई है. जिसके जरिए देश के एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग के कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा. इस बार काउंसलिंग में छात्रों को 'फ्री एग्जिट' की सुविधा दी गई है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा चॉइस फिलिंग करनी चाहिए. काउंसलिंग राउंड-1 से फ्री एग्जिट संभव है, वह अपनी सीट छोड़ सकता है. ऐसा करने पर उसकी सिक्योरिटी राशि भी जब्त नहीं की जाएगी. साथ ही काउंसलिंग के अन्य राउंड्स में भी भाग लेने की पात्रता समाप्त नहीं होगी. देव शर्मा ने बताया कि 18 अक्टूबर को रात 11:55 तक पहले राउंड में चॉइस फिलिंग का समय है. यह चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया सोमवार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी.