राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEET UG 2022: समझें ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में स्टूडेंट्स के लिए 'फ्री एग्जिट' सुविधा

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ऑल इंडिया 15 फ़ीसदी कोटा की काउंसलिंग के (NEET UG 2022 Free Exit for students) तहत 18 अक्टूबर को रात 11:55 तक पहले राउंड में चॉइस फिलिंग का समय दिया गया है. इस बार छात्रों के लिए काउंसलिंह में फ्री एग्जिट की सुविधा दी गई है.

NEET UG 2022
NEET UG 2022

By

Published : Oct 17, 2022, 3:16 PM IST

कोटा.नीट यूजी 2022 के परिणाम के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग शुरू (NEET UG 2022 Free Exit for students) हो गई है. जिसके जरिए देश के एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग के कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा. इस बार काउंसलिंग में छात्रों को 'फ्री एग्जिट' की सुविधा दी गई है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा चॉइस फिलिंग करनी चाहिए. काउंसलिंग राउंड-1 से फ्री एग्जिट संभव है, वह अपनी सीट छोड़ सकता है. ऐसा करने पर उसकी सिक्योरिटी राशि भी जब्त नहीं की जाएगी. साथ ही काउंसलिंग के अन्य राउंड्स में भी भाग लेने की पात्रता समाप्त नहीं होगी. देव शर्मा ने बताया कि 18 अक्टूबर को रात 11:55 तक पहले राउंड में चॉइस फिलिंग का समय है. यह चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया सोमवार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी.

पढ़ें. NEET UG 2022: ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग शुरू, नीट से एम्स की पात्रता अलग

उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 21 अक्टूबर को सीट आवंटन का परिणाम (Counselling for All India 15 percent Quota) जारी किया जाएगा. सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के लिए 22 से 28 अक्टूबर के बीच का समय दिया जाएगा. काउंसलिंग के राउंड-1 के बाद राउंड-2 का होगा, इसका शेड्यूल 2 नवंबर से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details