कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) के बाद 15 फीसदी कोटे के तहत 11 अक्टूबर से ऑल इंडिया काउंसलिंग शुरू हो रही है. वहीं राजस्थान स्टेट कोटे की काउंसलिंग 13 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके लिए शनिवार को राजस्थान मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर घोषणा की है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 अक्टूबर से शुरू (Rajasthan quota NEET UG counselling from 13 Oct) होगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बोर्ड मेडिकल डेंटल काउंसलिंग से संबंधित विस्तृत सूचना 11 अक्टूबर को जारी करेगा. यह जानकारी काउंसलिंग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rajneetug2022.in पर दी जाएगी. बोर्ड ने दिव्यांग विद्यार्थियों को सूचित किया है कि वे मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के जारी किए गए निर्देशानुसार अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र तय समय सीमा में सूचीबद्ध चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त कर लें.
पढ़ें:NEET UG 2022: MBBS प्रवेश की पहले राउंड की काउंसलिंग में शामिल होंगे 385 मेडिकल संस्थान
शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग का 11 अक्टूबर से प्रस्तावित है, एमसीसी ने सीट मैट्रिक्स को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है. नीट यूजी 2022 के क्वालिफाइड 9 लाख 93 हजार विद्यार्थियों को इनका इंतजार है. नीट यूजी 2022 के टॉप रैंकर्स को एम्स संस्थान के इनफॉरमेशन ब्रोशर का भी इंतजार है. जबकि जिप्मेर पुडुचेरी व आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज (AFMC) ने ब्रोशर जारी कर दिए हैं.
पढ़ें:NEET UG 2022: NMC के उम्र सीमा हटाने के बाद भी AFMC पुणे ने जारी रखी Age Limit
एमसीसी अपनाए JoSAA Counselling के नियम: शर्मा ने बताया कि एमसीसी में भी आईआईटी व एनआईटी प्लस सिस्टम के लिए आयोजित की जाने वाली JoSAA Counselling की कार्य प्रणाली अपनाए जाने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए JoSAA Counselling की तरह यहां भी काउंसलिंग के 2 मॉक राउंड आयोजित किए जाने की आवश्यकता है, ताकि विद्यार्थी स्वयं को आवंटित की जाने वाली एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सीट की संभावना का बेहतर आंकलन कर सकें. देश के सभी सरकारी व निजी मेडिकल संस्थानों की पिछले साल की 2021 की ओपनिंग क्लोजिंग रैंक की उपलब्धता भी आवश्यक है, ताकि विद्यार्थी बेहतर तरीके से चॉइस फिलिंग कर पाए. समय रहते सीट मैट्रिक्स, बिजनेस रूल्स, फ्रिक्वेंटली आस्कड क्वेश्चंस (FAQ) की भी जरूरत है.