कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1 नवंबर को नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी कर दिया था. लेकिन अब परिणाम के 10 दिन बाद विद्यार्थियों की ओएमआर शीट (OMR Sheet) दोबारा जारी कर दी गई है. जो कि 14 नवंबर तक नीट यूजी 2021 की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. यह निर्णय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का संशय पैदा कर रहा है, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद में इस तरह से ओएमआर शीट जारी की गई है.
इसमें हवाला दिया गया है कि कुछ विद्यार्थियों को ओएमआर सीट नहीं मिली थी, जबकि वह मार्कशीट रिजल्ट के भी 10 दिन पहले जारी कर दी गई थी. साथ ही ओएमआर शीट जारी करने के बाद विद्यार्थियों को आपत्ति के लिए कोई मौका भी दिया गया था, लेकिन इस बार जारी की गई ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी के साथ आपत्ति जताने का मौका भी नहीं दिया है. एजुकेशन एक्सपर्ट अभी जारी की गई ओएमआर शीट (OMR Sheet) का कोई औचित्य ही नहीं मान रहे हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट की राय
वहीं एजुकेशन एक्सपर्ट का मानना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) का यह रवैया किसी भी एंगल से तार्किक प्रतीत नहीं होता है. दूसरी तरफ विद्यार्थी काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे अपने स्कोर के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले सकें. यह पूरी प्रक्रिया में संशय पैदा कर रहा है, क्योंकि इस तरह से काउंसलिंग के समय को आगे लगातार बढ़ाया जा रहा है जिससे कि अंदेशा हो रहा है कि कहीं न कहीं परीक्षा को लेकर कुछ खामियां रही है, जिनको दुरुस्त किया जा रहा है.