राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEET UG 2021: OMR शीट का रेप्लिका और फिलिंग-अप इंस्ट्रक्शंस जारी, सेक्शन बी के प्रथम 10 प्रश्नों का ही होगा मूल्यांकन - कोटा न्यूज

नीट यूजी 2021 प्रवेश परीक्षा में उपयोग में ली जाने वाली ओएमआर शीट का रेप्लिका और फिलिंग अप इंस्ट्रक्शंस जारी कर दी गई हैं। विद्यार्थियों को नए परीक्षा पैटर्न की ओएमआर शीट के प्रारूप से रूबरू कराने के लिए यह रेप्लिका अत्यंत उपयोगी होगा.

नीट यूजी 2021, Rajasthan News
नीट यूजी 2021

By

Published : Aug 21, 2021, 10:58 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2021 प्रवेश परीक्षा में उपयोग में ली जाने वाली ओएमआर शीट का रेप्लिका और फिलिंग अप इंस्ट्रक्शंस जारी कर दी गई है. विद्यार्थियों को नए परीक्षा पैटर्न की ओएमआर शीट के प्रारूप से रूबरू कराने के लिए यह रेप्लिका अत्यंत उपयोगी होगा.

कोविड-19 की आपात-परिस्थितियों के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2021 का परीक्षा पैटर्न बदला है. इसे वर्तमान शैक्षणिक परिस्थितियों के अनुरूप एग्जामिनेशन पेपर में 'चॉइस' देकर स्टूडेंट फ्रेंडली बनाया गया है. नीट यूजी के इतिहास में पहली बार प्रश्न पत्र विषयवार दो भागों बांटा है, जिसमें सेक्शन ए और सेक्शन बी में है. सेक्शन बी के 15 प्रश्नों में से विद्यार्थी को कोई 10 हल करने होंगे, जबकि सेक्शन सेक्शन ए के सभी 35 प्रश्नों को हल करना अनिवार्य होगा.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नए परीक्षा पैटर्न की ओएमआर शीट को लेकर जो असमंजस था, वह खत्म हो गया है. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रश्न पत्र के सेक्शन बी में मात्र 10 प्रश्न ही हल करें, उन्हीं 10 प्रश्नों को ओएमआर शीट में फिल अप करें. क्योंकि, एजेंसी के जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार सेक्शन बी की ओएमआर शीट में फिल अप किए गए प्रथम 10 प्रश्नों का ही मूल्यांकन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःकरौलीः नाबालिक लड़कियों और महिलाओं की खरीद-फरोख्त करने वाले रैकेट का खुलासा

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के एग्जामिनेशन सिटीज की एडवांस जानकारी एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. विद्यार्थी एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से लॉग-इन कर अलॉट किए गए एग्जामिनेशन-सिटी की जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं. किसी जानकारी डाउनलोड करने में विद्यार्थी को किसी प्रकार की परेशानी है, तो वे तुरंत दूरभाष नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं.

वहीं, विद्यार्थी दिए गए ईमेल-आईडी neet@nta.ac.in के माध्यम से भी समस्या-समाधान के लिए एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं. एजेंसी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि नीट-यूजी के एडमिट कार्ड जारी करने में भी समय लगेगा. पूर्व जारी सूचना के अनुसार एडमिट-कार्ड परीक्षा-आयोजन की तिथि से 3-दिन पूर्व जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details