कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2021 की ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी परीक्षार्थियों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर जारी कर दी है. रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर कई विद्यार्थियों को ओएमआर-शीट की स्कैन कॉपी प्राप्त हो गई, लेकिन हजारों विद्यार्थियों को यह प्राप्त नहीं हुई है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी प्राप्त नहीं हुई है. उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है, शीघ्र ही सभी विद्यार्थियों को ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी प्राप्त हो जाएगी. उन्होंने ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी को ठीक से जांचने के लिए व संभाल कर रखने की आवश्यकता बताई है.
पढ़ें:NEET-UG 2021 : स्कोर कार्ड को लेकर विद्यार्थी असमंजस में, एक्सपर्ट ने भी जताई आपत्ति
नीट यूजी 2021 का आयोजन गत 12 सितंबर को किया गया था. एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी एनटीए ने प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं जारी नहीं की हैं. देरी का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. साथ ही प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं जारी करने की कोई समय सीमा भी नहीं बताई गई है.
जबकि हाल ही में 3 अक्टूबर को आयोजित की गई जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं तय समय सीमा में जारी कर दी गईं. यदि एनटीए भी जेईई-एडवांस्ड की तर्ज पर महत्वपूर्ण तारीखों की टाइम लाईन जारी कर दे, तो विद्यार्थियों व अभिभावकों को काफी सहूलियत हो सकती है.
पढ़ें:JEE ADVANCED के परिणाम के साथ आर्किटेक्चर एप्टिट्यूड टेस्ट के लिए शुरू हो जाएगा आवेदन, 18 को होगी परीक्षा
हाल नीट यूजी परीक्षा में करीब 16 लाख स्टूडेंट ने दी है. ये करीब 560 मेडिकल कॉलेज की 85000 एमबीबीएस की सीटों के लिए आयोजित हुई थी. इसके अलावा आयुष व नर्सिंग संस्थानों में भी प्रवेश मिलेगा.