कोटा.सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग (MBBS and BDS Counseling) सीट आवंटन में ओबीसी एनसीएल के आरक्षण को लेकर आज निर्णय जारी कर दिया. इसके बाद एक नोटिफिकेशन भी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने जारी किया है.
इसके तहत ओबीसी-एनसीएल (सेंट्रल-ओबीसी लिस्ट के आधार पर) 15, ईडब्ल्यूएस (सेंट्रल गवर्नमेंट के नियमानुसार) 10, पीडब्ल्यूडी (नेशनल मेडिकल कमिशन-एनएमसी की शर्तों के अनुरूप) 5, एससी 15 और एसटी 7.5 फीसदी के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमिशन नई दिल्ली के नोटिफिकेशन के अनुसार ऑल इंडिया कोटा 15 फीसदी एमबीबीएस और बीडीएस काउंसलिंग शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी.
पढ़ें- NEET PG Counselling : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डॉक्टरों में खुशी, आरक्षण के दूरगामी परिणाम पर चिंता
नीट यूजी 2021 में ओबीसी कैटेगरी के 3.96 लाख और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 79 हजार विद्यार्थी लाभांवित होंगे. नीट यूजी 2021 में 15.44 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 8.7 लाख विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किया है. जिसके बाद काउंसलिंग शुरू होने की सूचना से पात्र विद्यार्थी में खुशी की लहर है. हालांकि अभी भी इन सभी विद्यार्थियों को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से इनफॉरमेशन ब्रोशर और सीट मैट्रिक्स के जारी होने का इंतजार है.
काउंसलिंग का आयोजन नए नियमानुसार
एमसीसी के एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए पहले से ही दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे, जिसके अनुसार ऑल इंडिया एमबीबीएस और बीडीएस काउंसलिंग प्रक्रिया अब 2 की जगह 4 राउंड्स में आयोजित की जाएगी. राउंड 1 और 2 की समाप्ति के बाद नॉट रिपोर्टेड और नॉन जॉइनिंग सीट्स को नए नियमानुसार स्टेट्स को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. इन दोनों राउंड के बाद माप अप और ऑल इंडिया स्ट्रै वैकेंसी का भी आयोजन किया जाएगा.