कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश के नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( NEET UG 2022) को 6 परीक्षा केंद्रों पर फिर से एग्जाम करवाने की घोषणा कर दी है. नीट यूजी परीक्षा को वन नेशन वन एग्जाम बोला जाता है, लेकिन जब 4 सितंबर को दूसरा एग्जाम होगा, उसमें एग्जाम पेपर नया होगा. ऐसे में इस साल भी वन नेशन वन एग्जाम नहीं हो (NEET One Nation one exam failed again) पाएगा.
विदेशी परीक्षा केंद्रों पर दिया था दूसरा पेपर: कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया कि पहले भी आयोजित हुई परीक्षाओं में इसी तरह से दोबारा परीक्षा देने वाले छात्रों के अलग पेपर दिया गया था. उनका कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी वन नेशन वन एग्जाम की बात करती है, लेकिन इस बार 17 जुलाई को देश-विदेश के 497 शहरों के 3570 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम लिया गया था. जिसमें भारत के 483 परीक्षा शहरों के अलावा 14 विदेशी शहरों में भी परीक्षा आयोजित की गई थी.
पढ़ें:Re Neet पर कोटा में मनाया जश्न, 4 सिंतबर को चयनित केंद्रों में होगी परीक्षा
भारतीय शहरों में एक ही तरह का पेपर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाना था, लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गलती से दुबई में होने वाली परीक्षा का पेपर दे दिया गया था. वहीं, भारत और विदेश में पहली बार अलग-अलग पेपर बांटा गया. जिसमें प्रश्न भी अलग-अलग पूछे गए थे. ये परीक्षा अबूधाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह और सिंगापुर जैसे शहरों में भी आयोजित की गई. हालांकि, इन सब जगहों पर भारतीय छात्र ही परीक्षाएं देते हैं.