राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डॉक्टर्स की घोर लापरवाही आई सामने, बोनमैरो बायोप्सी के दौरान निडल टूटकर महिला के अंदर ही फंसी - राजस्थान न्यूज

कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जियोमेट्रिक वार्ड में भर्ती महिला की बोनमैरो बायोप्सी का सैम्पल लेने के दौरान निडल टूटकर अंदर रह गई. अब महिला का ऑपरेशन कर उसको निकाला जाएगा.

बायोप्सी के दौरान निडल फंसी, Needle stuck during biopsy
डॉक्टर्स की घोर लापरवाही आई सामने

By

Published : Feb 2, 2020, 12:52 PM IST

कोटा.जिले के न्यू मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. एक महिला की बोनमैरो बायोप्सी के दौरान निडल टूटकर उसके अंदर ही रह गई. इसके बाद डाक्टरों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. वहीं अब ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टर्स की सलाह पर महिला का रविवार को ऑपरेशन कर निडल निकाली जाएगी.

डॉक्टर्स की घोर लापरवाही आई सामने

पढ़ें: अनोखी पहल : ससुर ने अपनी बहू को बेटी मानकर 'दहेज' में दी कार, समाज ने कहा- ये अच्छे संस्कार

बता दें, कि जियोमेट्रिक वार्ड में भर्ती बूढ़ादित निवासी कैलासी बाई बार-बार एनेमिक (रक्तहीनता से पीड़ित) हो जाती थी. इस परेशानी के कारण कैलासी के पूरे शरीर में सूजन भी आ जाती थी. परिजनों ने पीड़िता को अस्पताल में दिखाया जिसके बाद उसे आराम भी मिला. कुछ दिन पूर्व फिर से महिला को वही समस्या होने लगी. शनिवार को अस्पताल में डॉक्टर्स को दिखाया तो उन्होंने बोनमैरो बायोप्सी जांच कराने के लिए महिला को भर्ती कर लिया. सैंपल के दौरान डॉक्टर्स ने यह लापरवाही की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details