राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: सुखनी नदी का जलस्तर बढ़ा, SDRF की टीम ने 200 लोगों को रेस्क्यू - रेस्क्यू ऑपरेशन

कोटा जिले की सुखनी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. SDRF की टीम ने वहां पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है. टीम ने अबतक 200 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है.

सुखनी नदी, Sukhani River

By

Published : Sep 16, 2019, 5:25 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 8:02 AM IST

कोटा. जिले के इटावा क्षेत्र में रविवार को सुखनी नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया. सुखनी नदी में बढ़े जलस्तर के कारण इटावा इलाके में कई जिंदगियां फंसी हुई देखी गईं. जिसके बाद स्थानीय नाविक हयात खान (टाइगर )ने अपनी जान जोखिम में डालकर 50 से अधिक जिंदगियों को बचाया और अपनी कश्ती के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

इटावा में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने किया सुरक्षित

इस दौरान SDRF की टीम ने भी रात्रि में खरवण गांव में रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने 200 लोगों को सुरक्षित निकाला. वहीं, देर रात्रि में एक सूचना आई. सूचना मिली कि एक मकान की छत पर बैठकर मां, बेटी और दो अन्य युवक नदी में पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले में गंभीरता दिखाई और कोटा से आई SDRF के जवानों की टीम ने रात्रि के साढ़े 12 बजे एक सर्च ऑपरेशन चलाया और मां और बेटी सहित 4 लोगों को बचाया.

पढ़ें.मिलिट्री हॉस्पिटल में हेरिटेज भवन का उद्घाटन...

इस दौरान टीम ने एक बकरी को भी अपनी नाव के माध्यम से निकालकर रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाया.इस मौके पर SDRF के जवानों के अलावा इटावा एसएचओ आनंद यादव, इटावा नगरपालिका वाइस चेयरमैन भरत पारेता मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 16, 2019, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details