राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NTSE 2022: एग्जाम को लेकर असमंजस, एक्सपर्ट को KVPY की तरह समाप्त करने का अंदेशा - एनटीएसई परीक्षा 2022

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE 2022) के प्रथम चरण परीक्षा को लेकर एनसीईआरटी की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है. जिसके बाद एनटीएसई परीक्षा को लकेर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

NTSE 2022
NTSE 2022

By

Published : Sep 27, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 10:01 PM IST

कोटा. नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE 2022) के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति है. NTSE के प्रथम चरण के आयोजन के बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं किया जाना समझ से परे है. हाल ही में भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने प्रतिष्ठित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) को निरस्त कर इसका 'इंस्पायर-अवार्ड' में विलय कर दिया गया है. जबकि NTSE प्रथम चरण के आयोजन की परंपरागत तिथि 6 नवंबर है. ऐसा में 1 महीने के अंतराल में यह परीक्षा आयोजित होने पर ही संशय है.

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की आयोजित की जाने वाले प्रतिष्ठित नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE 2022) के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति है. टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन का आयोजन दो चरणों में किया जाता है. प्रथम चरण का आयोजन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और द्वितीय चरण का आयोजन NCRET नई दिल्ली राष्ट्रीय स्तर पर करती है. राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के आयोजित प्रथम चरण में सफल विद्यार्थी द्वितीय चरण में शामिल होते हैं.

पढ़ें:NCERT : NTSE STAGE-2 एग्जाम 12 जून को होगा, पैटर्न में कोई बदलाव नहीं

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण का आयोजन परंपरागत तौर पर लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नवंबर माह के प्रथम रविवार को किया जाता है. मेघालय, मिजोरम, नागालैंड व अंडमान निकोबार द्वीप समूह में यह आयोजन नवंबर माह के प्रथम शनिवार को किया जाता है. कोविड-19 का दौर समाप्त हो चुका है. केंद्र और राज्य सरकारों ने शैक्षणिक व्यवस्था को पटरी पर लाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में NTSE के प्रथम चरण के आयोजन के बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं किया जाना समझ से परे है. हाल ही में भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने प्रतिष्ठित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) को निरस्त कर इसका 'इंस्पायर-अवार्ड' में विलय कर दिया गया है. इसी तरह से भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की संस्था NCERT ने NTSE के आयोजन को लेकर कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं किया जाना चिंताजनक है. जबकि NTSE प्रथम चरण के आयोजन की परंपरागत तिथि नवंबर माह का प्रथम रविवार या 6 नवंबर है.

पढ़ें :NCERT किताबों की पायरेसी का मामला : दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

बीते साल 2021-22 में नहीं हुआ आयोजन: कोविड-19 के बाद से पिछले कुछ वर्षों में पूरी शैक्षणिक व्यवस्था बेपटरी हो गई थी और इसका प्रभाव नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE) के आयोजन पर भी पड़ा. कोविड-19 के कारण शैक्षणिक-सत्र 2021-22 में एनटीएसई का आयोजन नहीं किया जा सका था. देव शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए राजस्थान राज्य ने प्रथम चरण के की परीक्षा 16 जनवरी 2022 को करनी थी, लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए इसे अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया, लेकिन फिर इसका आयोजन नहीं हो सका.

गेटवे टू आईआईटी व एम्स रहा है NTSE: दसवीं कक्षा में अध्यनरत देश के सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थी NTSE परीक्षा में सम्मिलित होते आए हैं. देव शर्मा के अनुसार NTSE गेटवे-टू आईआईटी और एम्स रहा है. पिछले कई सालों से NTSE स्कॉलर्स देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड में टॉप रैंक्स हासिल कर आईआईटी संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करते रहे हैं. देश के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल संस्थानों एम्स और जिप्मेर की एमबीबीएस सीटों पर भी एनटीएसई स्कालर्स का दबदबा कायम रहा है.

Last Updated : Sep 27, 2022, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details