कोटा.नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग एनसीईआरटी नई दिल्ली ने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-(एनटीएसई) के आयोजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके एनटीएसई स्टेज-1 का आयोजन आगामी 13-दिसंबर को किया जाएगा. जबकि स्टेज-2 का आयोजन 13-जून 2021 को होगा.
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-एनटीएसई 10वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा है. इसका आयोजन राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के स्तर पर किया जाता है. स्टेज-1 में सफल विद्यार्थियों के लिए स्टेज-2 का आयोजन होता है. स्टेज-2 का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. कोविड-19 के चलते दोनों परीक्षाओं को 1 माह देरी से आयोजित किया जा रहा.
देव शर्मा ने बताया कि एनटीएसई स्टेज-1 के आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है. दसवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आवेदन-फॉर्म हेतु स्टेट-लाइजनिंग ऑफिसर से संपर्क करना होगा. राजस्थान राज्य के लिए स्टेट लाइजनिंग ऑफिसर के पद पर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अजमेर के असिस्टेंट डायरेक्टर राजेंद्र कुमार सक्सेना को नियुक्त किया गया है.