कोटा.शहर में भाजपा युवा मोर्चा ने राष्ट्रीय दशहरा मेले में अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते दशहरा मेले में अव्यवस्थाएं फैलने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा बोर्ड का यह आखिरी मेला है और सरकार कांग्रेस की होने से अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते मेले का स्वरूप बिगाड़ा जा रहा है.
शहर में 126वें राष्ट्रीय दशहरा मेला में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष गिर्राज गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस बीच कलेक्ट्रेट में अंदर जाने के लिए पुलिस अधिकारियों से भी तीखी बहस भी हुई. जिसके बाद कलेक्टर से मिलकर उन्होंने ज्ञापन दिया.