कोटा.सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो ने रविवार देर रात तीन बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ रुपए से ज्यादा के नशीले पदार्थों को पकड़ा है. साथ ही तीन अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बस, कार और ट्रोले पर की गई है. इनमें से 231 किलो अफीम और 5 हजार 800 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है.
करीब 3 करोड़ का डोडा चूरा और अफीम जब्त सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के राजस्थान उपायुक्त विकास जोशी के अनुसार उन्होंने यह कार्रवाई चित्तौड़गढ़ और बूंदी जिले में अंजाम दी है. नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि वे पकड़े गए आरोपियों से अफीम के सोर्स के बारे में पड़ताल कर रहे हैं. साथ ही कहां पर सप्लाई होनी थी, यह भी जानकारी में ली जा रही है. ढाई करोड़ की अफीम कार में मिली पहली कार्रवाई चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे पर बस्सी टोल नाके के नजदीक की गई है. यह रविवार शाम 7 बजे एक लग्जरी कार से 206 किलो अफीम मिली है.
यह भी पढ़ेंःJDA की बड़ी कार्रवाई, 15 बीघा गोचर भूमि करवाई अतिक्रमण मुक्त
अफीम के कट्टे ड्राइवर के पीछे वाली सीट और डिक्की में थे, प्लास्टिक को कट्टों के अंदर भी अलग-अलग पॉलीथिन के पैकिंग में रखी गई थी. इस कार्रवाई में बेगूं निवासी ड्राइवर लाभचंद धाकड़ को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि यह अफीम को लेकर जोधपुर जा रहा था. 25 किलो अफीम सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने देर रात को निंबाहेड़ा मंगलवाड़ रोड पर एक लग्जरी बस को भी मुखबिर की सूचना पर रुकवाया. यह बस 35 पैसेंजर रोको तेलंगाना के हैदराबाद से जोधपुर लेकर जा रही थी. बस के केबिन में ड्राइवर के नजदीक 25 किलो अफीम कट्टों के अंदर मिली है. ऐसे में ड्राइवर रामलाल बिश्नोई, जो कि जोधपुर का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बस पर ई-पास चस्पा था, बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस मध्यप्रदेश के दलोदा और मंदसौर दो जगह रुकी थी.
सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई यह भी पढ़ेंःजयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में Heavy Vehicle के प्रवेश पर फिर लगाई पाबंदी, काटे जा रहे चालान
ट्रोले में हल्दी की बोरी के नीचे ले जा रहा था डोडा चूरा...
नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक ही रात में तीसरी कार्रवाई किशोरपुरा टोल नाके बूंदी जिले में की है. नागपुर से रामदेवरा के बिल्टी लेकर निकल रहे ट्रोले को मुखबिर की सूचना पर रुकवाया. ड्राइवर ने उसमें हल्दी होने की बात कही. हल्दी की बोरियों को जब हटाया गया तो अंदर कट्टों में डोडा चूरा मिला है. बड़ा 16 पहियों का ट्रोला है. इसमें से 5 हजार 800 क्विंटल डोडा चूरा मिला है. नारकोटिक्स ब्यूरो ने ट्रॉला चालक महेंद्र कुमार विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास भी ई-पास मिला है.