राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बलराज हत्याकांड का मुख्य आरोपी नंदू शूटर झालावाड़ से गिरफ्तार - Crime in Kota

अनंतपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने शातिर बदमाश और सुभाष नगर में हुए बलराज हत्याकांड के मामले में पुलिस मुख्य अभियुक्त नरेंद्र सिंह उर्फ नंदू शूटर को झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है. करीब डेढ़ महीने से पुलिस उसके पीछे लगी हुई.

बलराज हत्याकांड  कोटा न्यूज  क्राइम इन कोटा  नंदू शूटर झालावाड़ से गिरफ्तार  balraj massacre  Kota News  Crime in Kota  Nandu shooter arrested from Jhalawar
नंदू शूटर झालावाड़ से गिरफ्तार

By

Published : Jun 10, 2021, 11:12 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 11:43 PM IST

कोटा.शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शातिर बदमाश और सुभाष नगर में हुए बलराज हत्याकांड के मामले में मुख्य अभियुक्त नरेंद्र सिंह उर्फ नंदू शूटर को झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड के बाद से ही नंदू शूटर फरार हो गया था.

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में दबिश दी थी. लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. अनंतपुरा थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि नंदू शूटर के दो साथियों को हाल ही में पुलिस ने हल्द्वानी उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था, इसके बाद से ही नरेंद्र सिंह उर्फ नंदू शूटर के बारे में सूचनाएं मिल रही थी.

यह भी पढ़ें:Video Viral होने के बाद ACB के रडार पर निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर का पति राजाराम गुर्जर

इन्हीं के इनपुट के आधार पर नंदू शूटर के झालावाड़ में होने की सूचना मिली. जहां पुलिस ने घेरकर उसे गिरफ्तार कर लिया और कोटा लेकर आई. आरोपी नंदू शूटर महावीर नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ 25 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें हत्या, मारपीट, जानलेवा हमला, लूटपाट व धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं. नंदू शूटर के तार भानु प्रताप सिंह से भी जुड़े रहे हैं. उनके साथ भी कई मामलों में वह शामिल था.

यह भी पढ़ें:राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर टिकी सबकी निगाहें, सियासी हलकों में चर्चा...क्या Pilot Camp करेगा शक्ति प्रदर्शन

बता दें कि 23 अप्रैल को बलराज सिंह जादौन और उनके पुत्र दिव्यांशु सिंह पर प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर नंदू शूटर, हरीश मीणा, अंकित बच्चा और बंटी वर्धन ने फायरिंग की थी. जिनमें बलराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बेटा दिव्यांशु गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने 2 जून को नैनीताल-हल्द्वानी (उत्तराखंड) से बंटी वर्धन और अंकित बच्चा को गिरफ्तार किया था. बंटी वर्धन और अंकित बच्चा भी महावीर नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details