राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बहनोई ने संपत्ति विवाद के चलते साले के घर में की तोड़फोड़... वारदात CCTV में कैद

कोटा में संपत्ति विवाद में बहनोई ने अपने साले के घर और फार्म हाउस पर जमकर तोड़फोड़ की. यह पूरी घटना वहां पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नंदोई ने साले के घर की तोड़फोड़, sabotage in property dispute
तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Jul 10, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 10:49 PM IST

कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके के गिरधरपुरा में एक फार्म हाउस पर कुछ लोगों ने पारिवारिक रंजिश को लेकर हमला कर दिया. जहां बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की. साथ ही कार के कांच भी तोड़ दिए. यह पूरी घटना वहां पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

बहनोई ने संपत्ति विवाद में साले के घर में की तोड़फोड़

सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि कुछ लोग हाथ में डंडे और लाठी लेकर कांच तोड़ रहे है. मामला संपत्ति विवाद का बताया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच गिरधरपुरा और कांग्रेस नेता रजनी शर्मा ने एक रिपोर्ट कुन्हाड़ी थाने में दर्ज करवाई है, जिसके अनुसार उसके फार्म हाउस में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी गई है. उनका कहना है कि हमारी पैतृक संपत्ति है, जिसका विवाद दो ननदें मधु पंचोली और सुमन शर्मा के साथ चल रहा है. यह दोनों जमीन में हिस्सा लेना चाह रही हैं, इसी से रंजिश रखते हुए मधु पंचोली के पति कैथूनीपोल निवासी प्रमोद पंचोली कई युवकों को लेकर हमारे घर और फार्म हाउस गिरधरपुरा लेकर आए. जिनमें 15 से 20 युवक गाड़ियों में थे, उनके पास रिवाल्वर, लाठी और डंडे थे. उन्होंने हमारे नौकर मुरली, उसके बेटे पवन और पत्नी सुनीता मीणा को बंदूक की नोक पर कमरे में बंद कर दिया. साथ ही उनके साथ मारपीट की है और मकान में तोड़फोड़ की. घर पर खड़ी कार के कांच भी तोड़ दिए.

नंदोई ने साले के घर की तोड़फोड़

वहीं रजनी शर्मा ने बताया कि उसे भी बंदूक दिखाकर घर से बाहर निकालने की धमकी दी और घर छोड़ जाने के लिए आग्रह किया. जिसके बाद यह सभी लोग अपनी अपनी कारों में बैठ कर चले गए. इस घटना में सीसीटीवी के फुटेज भी परिवादी रजनी शर्मा ने उपलब्ध करवाए हैं. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें-एनजीटी का बड़ा आदेश, सरिस्का के समीप खनन गतिविधि पर प्रतिबंध लगाने के आदेश

थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद के बावजूद भी साले आशीष शर्मा के मकान पर नया निर्माण किया जा रहा था. इसी से नाराज होकर नंदोई प्रमोद पंचोली और उनके साथियों ने हमला किया है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details