राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नालंदा बॉय सोनू कुमार ने पीएम को बताया अपना आदर्श, कहा-मिलना चाहता हूं नरेंद्र मोदी से - Rajasthan hindi news

नालंदा का सोशल मीडिया स्टार सोनू कुमार ने शनिवार को मीडिया से बातचीत की. सोनू ने मीडिया से बताया कि वह 98 अंको से पास हो रहा है. एलन कोचिंग करियर इंस्टीट्यूट के निदेशक ने सोनू की पढ़ाई से लेकर आईएएस में जाने तक का पूरा खर्चा उठाने की बात कही है. सोनू ने एलन इंस्टीट्यूट के निदेशक से पीएम मोदी से मिलने की इच्छा (Nalanda boy Sonu Kumar told PM Modi his ideal) जताई. जिसपर उन्होंने कहा जो भी कोशिश इस संबंध में होगी जरूर पूरी की जाएगी.

Nalanda boy Sonu Kumar told PM Modi his ideal
सोनू कुमार से बात करते एलन इंस्टीट्यूट के निदेशक

By

Published : May 21, 2022, 6:13 PM IST

कोटा. सोनू कुमार ने शनिवार को कोटा के मीडिया से बातचीत की. जिसमें सोनू ने बताया कि वह 98 फीसदी अंकों के साथ पास हो रहा है. सोनू ने अपना आदर्श प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया है. साथ ही कहा कि एक बार उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को किसी चैनल पर देखा था. जिसके बाद लगातार वे उनके वीडियो देखता रहा, जिस तरह से प्रधानमंत्री बच्चों से बात करते हैं, वह उनसे आकर्षित हो गया है.

बिहार के नालंदा जिले के नीमाखोल निवासी 11 वर्षीय सोनू कुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाने की गुहार की थी. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद उन्हें कई ऑफर मिले हैं. कोटा के एलन कोचिंग करियर इंस्टीट्यूट ने भी सोन की पढ़ाई से लेकर सब कुछ खर्चा इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में जाने तक उठाने की बात कही है. शनिवार को इसी सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए इंस्टिट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सोनू से भी मीडिया की बात करवाई.

बृजेश माहेश्वरी, निदेशक, एलन करियर इंस्टीट्यूट

पढ़े:Kota: नालंदा बॉय सोनू की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगा एलन कोचिंग संस्थान, निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने किया एलान

सोनू ने कहा वह 98 फीसदी अंको से पास हो रहा है: जिसमें सोनू ने बताया कि वह 98 फीसदी अंकों के साथ पास हो रहा है और अपना आदर्श प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया है. साथ ही कहा कि एक बार उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को किसी चैनल पर देखा था. जिसके बाद लगातार वे उनके वीडियो देखता रहा, जिस तरह से प्रधानमंत्री बच्चों से बात करते हैं, वह उनसे आकर्षित हो गया है. उसने कोचिंग संस्थान के निदेशक बृजेश माहेश्वरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करवाने का आग्रह किया (Nalanda boy Sonu Kumar told PM Modi his ideal) है. उन्होंने कहा वह इस संबंध में कार्य शुरू करेंगे और जो भी कोशिश इस संबंध में होगी जरूर पूरी की जाएगी.

कोटा आने का दिया है ऑफर: माहेश्वरी ने मीडिया से कहा कि कक्षा 6 में अध्ययनरत 11 साल के बच्चे की आगे बढ़ने की ललक देखते ही बनी. छोटी उम्र में तेज दिमाग और लक्ष्य के प्रति अडिग दिख रहे सोनू को एलन ने गोद लेने का फैसला किया है. हम इस बालक का कॅरियर बनाएंगे. इसकी पढ़ाई पर होने वाले पूरे खर्च को एलन उठाएगा. उसकी शिक्षा में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने सोनू को कोटा आकर पढ़ने के लिए भी ऑफर किया गया, जिस पर सोनू ने कहा कि वो परिवार के साथ कोटा आकर देखेगा.

सोनू ने कहा कि उसे हिस्ट्री पढ़ना काफी अच्छा लगता है. इसके अलावा उसने कहा कि हिंदी मीडियम के स्कूल में ही वह पढ़ना चाहता है. स्कूल में अंग्रेजी सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है. जिससे वह अंग्रेजी बोलना सीख सकता है, लेकिन पढ़ाई वह मातृभाषा हिंदी में ही करना चाहता है. सोनू का कहना है कि इंग्लिश मीडियम के बच्चे भी बातचीत तो ज्यादातर हिंदी में ही करते हैं.

आपको बता दें कि कोटा के कोचिंग संस्थान के निदेशक माहेश्वरी ने सोनू से बिहार में जाकर ही मिलने का वादा किया है. साथ ही हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही है. इसमें सोनू की पढ़ाई लिखाई से लेकर सब कुछ खर्चा उठाने की बात भी कही है. यहां तक कि सोनू के चाचा रणवीर कुमार यादव से भी कोटा या जहां भी वह पढ़ना चाहता है, वहां पर एडमिशन कराने के बात कहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details