इटावा (कोटा). उपखंड क्षेत्र में किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां खरीफ की फसलों के दौरान अतिवृष्टि ने किसानों के अरमान खाक कर दिए. जिसके चलते किसान काफी ज्यादा परेशान हो गए.
किसान ने ऋण लेकर रबी की फसल की बुआई की और अच्छी उपज के उम्मीद की. लेकिन जैसे ही सरसों की फसल का तना जमीन से बाहर आया खेत में उगी फसल को कुक्कड़ और रस चूसक नामक कीट ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे निपटने को लेकर किसान खेतों में रसायन छिड़काव कराकर इस प्रकोप से निपटने के प्रयास करने में जुटे है.