कोटा. शहर में मगंलवार को मुस्लिम समाज ने NRC और CAA के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मल्टीपरपज स्कूल के मैदान में एकत्रित हुए. यहां से पैदल प्रदर्शन करते हुए ये लोग इंदिरा गांधी सर्किल, सरोवर टॉकीज, लकी बुर्ज, अग्रसेन चौराहा, नयापुरा थाने एमबीएस अस्पताल के सामने होते हुए कलेक्ट्री पहुंचे.
वहीं, रैली में शामिल अधिकांश लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर NRC और CAA के विरोध में नारे लिखे हुए थे. साथ ही यह लोग हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए थे. जिसे लहराते हुए चल रहे थे. सभी लोग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगा रहे थे. कलेक्ट्री पर शहर काजी अनवार अहमद ने मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित किया. इसके बाद मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल ने शहर काजी अनवार अहमद के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा.
5 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए, संभाग से पुलिस अधिकारी बुलाए