कोटा.शहर के मुसलमान तीन तलाक कानून के विरोध में शनिवार को जुलुस निकालेंगे. इसकी जानकारी शहर के काजी अनवार अहमद ने मीडिया से बात करते हुए दी.
आगामी शनिवार को सुबह 10 बजे सभी लोग मल्टीपरपज़ स्कूल में इकट्ठे होंगे. जहाँ से सभी लोग एक जुट होकर अनुशासित तरीके से मौन जुलुस के रूप में गुमानपुरा, केनाल रोड, गीताभवन, सरोवर टाकिज़, लक्की बुर्ज, अग्रसेन चैराहा, नयापुरा थाने से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. जहाँ वो जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ट्रिपल तलाक कानून को वापस लेने और पुनर्समीक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे.