राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: तीन तलाक के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग निकालेंगे मौन जुलूस - राष्ट्रपति के नाम देंगे ज्ञापन

कोटा के मुसलमान तीन तलाक के विरोध में शनिवार को मौन जुलुस निकालेंगे. कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम देंगे ज्ञापन..

procession against triple talaq in kota

By

Published : Aug 9, 2019, 1:15 AM IST

कोटा.शहर के मुसलमान तीन तलाक कानून के विरोध में शनिवार को जुलुस निकालेंगे. इसकी जानकारी शहर के काजी अनवार अहमद ने मीडिया से बात करते हुए दी.

तीन तलाक के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग निकालेंगे मौन जुलूस

आगामी शनिवार को सुबह 10 बजे सभी लोग मल्टीपरपज़ स्कूल में इकट्ठे होंगे. जहाँ से सभी लोग एक जुट होकर अनुशासित तरीके से मौन जुलुस के रूप में गुमानपुरा, केनाल रोड, गीताभवन, सरोवर टाकिज़, लक्की बुर्ज, अग्रसेन चैराहा, नयापुरा थाने से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. जहाँ वो जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ट्रिपल तलाक कानून को वापस लेने और पुनर्समीक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे.

पढ़ें.जन सुनवाई में पहुंचे विधायक भरतसिंह, बोले- वे उस जिले से आते हैं, जहां का SP रिश्वत लेते हुए जेल गया था

काजी अनवार अहमद ने बताया कि यह जुलुस शनिवार को मल्टीपरपज़ स्कूल से निकलकर कलेक्ट्रेट तक जाएगी. इसके समर्थन में शहर के मुसलमान आधे दिन अपना दुकान बंद रखेंगे. लोगों से इस जुलुस में जुड़ने की अपिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details