कोटा.जिले में नागरिकता कानून एक्ट के विरोध में सोमवार को एरोड्राम सर्किल पर संयुक्त मोर्चा मुस्लिम समुदाय ने उग्र प्रदर्शन किया. जिसमे करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
CAA पर मुस्लिम समुदाय का कोटा में उग्र प्रदर्शन शहर के एरोड्राम सर्किल पर सयुंक्त मोर्चा ने नागरिक सुरक्षा बिल, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों पर बर्बरता के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई. कांग्रेस नेता अहमद खान ने बताया कि नागरिकता बिल के मामले में जामिया मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंदर किस तरह पुलिस ने घुस बर्बरता से पिटाई की.
पढ़ेंः कोटा: साल 1971 के युद्ध में पाक को पराजित करने पर विजय दिवस, शहीदों को किया याद
अहमद खान का कहना है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मिलकर जो नागरिकता बिल पास किया है उसका हम विरोध कर रहे है. उन्होंने तंज कसते हए कहा कि हिन्दुस्तान हमारा है. हिन्दुस्तान में जब क्रान्ति आई थी उसको गांधी जी ने मिलकर लड़ा है. इतिहास के पन्नो में मुस्लिम समुदाय के बहुत सारे लोगों का नाम है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है. आज ये यह कहते हैं कि हमें हमारी नागरिकता नही मिलेगी.
पढ़ेंः रामगंजमंडी में CAA के विरोध सड़क पर उतरी एसडीपीआई
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह प्रदर्शन आज तो एरोड्राम सर्किल पर किया है अगर इसका फैसला जल्द से जल्द नही किया तो रेल की पटरियां उखाड़ देंगे. बता दें कि इस प्रदर्शन में मुस्लिल्म समुदाय की महिलाएं भी शामिल थी.