राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा यूनिवर्सिटी के कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए संगीत और योगा की व्यवस्था - Have more than 75 patients

कोटा यूनिवर्सिटी के कोविड केयर सेंटर में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. रविवार को मरीजों को मोटिवेशन के लिए योग, संगीत और मनोरंजन के साथ खुशनुमा और सकारात्मक माहौल से जंग जिताने की मुहिम निजी कोचिंग और चिकित्सा विभाग ने शुरू की है.

कोटा यूनिवर्सिटी का कोविड केयर सेंटर, 75 से ज्यादा मरीज हैं , कोटा समाचार , Kota University's Covid Care Center , Music and Yoga arrangements for patients
मरीजों के लिए संगीत और योगा की व्यवस्था

By

Published : May 2, 2021, 10:55 PM IST

कोटा. कोटा यूनिवर्सिटी में निजी कॅरियर इंस्टीट्यूट व चिकित्सा विभाग के संयुक्त सहयोग से संचालित कोविड केयर सेंटर पर रोगियों ने उपचार लेना प्रारंभ कर दिया है. 400 बेड की क्षमता वाले इस केयर सेंटर पर 75 से ज्यादा मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. 150 बेड लगा दिए गए हैं. रोगियों को योग-संगीत एवं मनोरंजन द्वारा पॉजिटिव माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है. क्योंकि खुशनुमा वातावरण में मरीज जल्दी ठीक होते हैं.

रविवार सुबह स्टुडेंट्स वेलफेयर सोसायटी (एएसडब्ल्यूएस) के योग प्रशिक्षक की ओर से संगीत की मधुर ध्वनियों के बीच मरीजों के परिजनों को योग, प्राणायाम, अनुलाम-विलोम सहित अन्य आसन कराए गए. इस कोविड केयर सेंटर पर मेडिकल व्यवस्थाएं कोटा चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही है जिसमें संस्था की आरोग्यम टीम भी सहयोग कर रही है. जबकि अन्य व्यवस्थाएं जैसे रोगियों को खाना, नाश्ता, चाय, साफ-सफाई एवं आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था एएसडब्ल्यूएस द्वारा की जा रही है.

पढ़ें:यह समय राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने का है, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कोरोना का मुकाबला करें: CM गहलोत

टीवी के जरिए प्रवचनों का प्रसारण

कोविड केयर सेंटर पर तीन वार्ड बनाए गए हैं. मरीजों व उनके परिजनों को अच्छा माहौल देने के लिए तीनों वार्ड में टीवी भी लगाए गए हैं. जिनमें समय-समय पर आध्यात्मिक कार्यक्रम, संत व महापुरुषों के प्रवचनों का प्रसारण किया जाता है. रविवार सुबह निजी इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी भी कोविड केयर सेंटर पहुंचे. उन्होने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अपनी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस कोविड केयर सेंटर पर सिर्फ मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सा विभाग की ओर से रेफर मरीजों को ही भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है.

मरीजों की सुविधा का पूरा ख्याल

कोविड केयर सेंटर पर मरीजों व तीमारदारों को किसी तरह की समस्या नहीं हो, इसके लिए एएसडब्ल्यूएस टीम के सदस्य 24 घंटे सेंटर पर तैनात रहते हैं. तीनों वार्ड में वातावरण को हाइजेनिक रखा जाता है. समय-समय पर साफ-सफाई के अलावा बार-बार तीमारदारों के हाथ सेटाइज कराए जाते हैं. रोगियों को व्हील चेयर, स्ट्रेचर आदि की सुविधाएं यहां मिल रही है. मरीजों की सेहत को देखते हुए सुबह-शाम पौष्टिक खाना एवं सुबह व दोपहर के वक्त चाय दी जा रही है. तीमारदारों के हाथों को आते-जाते वक्त सेनेटाइज किया जा रहा है. यहां 24 घंटे चिकित्सा विभाग की ओर से नियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details