कोटा.जिले के अनंतपुरा थाना इलाके में युवक की हत्या कर शव जलाने के मामले में रविवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने खुद को मृत घोषित करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था.
अनंतपुरा थाना इलाके में 3 मार्च को बंधा के पास खाली जमीन में एक व्यक्ति की जली हुई लाश मिली थी. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान कालू भील के रूप में हुई थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस को मौके से कई दस्तावेज मिले थे, जिसमें गुर्जर बस्ती निवासी हेमराज की बाइक, मोबाइल और पहचान के दस्तावेज थे. ऐसे में पुलिस को हत्या का शक हेमराज पर ही था, लेकिन यह भी आशंका थी कि कहीं हेमराज की भी हत्या कर दी गई हो, क्योंकि वह भी घर से गायब था.
पढ़ें-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग का शव मिला, शिनाख्त नहीं
पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिरों की मदद से जांच शुरू की. तकनीकी अनुसंधान और मुखबिरों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने कोटा, अजेमर, उदयपुर और सिरोही में हेमराज की तलाश की. बाद में हेमराज पुलिस के शिंकजे में आ गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने कालू भील की हत्या करना और पहचान मिटाने के लिए शव जलाने की बात कबूली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.