इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र रोइली की झोपड़िया गांव के पास 1 जून को 38 वर्षीय पप्पू मोग्या की हत्या के मामले (Murder Case in Kota) में रविवार को इटावा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा ने बताया कि 1 जून को पप्पू अचेत अवस्था में रोइली की झोपड़िया के पास मिला. उसकी हालत को देखते हुए उसे इटावा के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
2 जून को इस मामले में मृतक की पत्नी ममता बाई ने 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट देते हुए हत्या की आशंका (murder accused arrested ) जताई थी. पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान करने के बाद रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सुरेश, दिनेश, राजपाल, रविराज शामिल है. पूछताछ में सामने आया है कि हत्या पुरानी रंजिशों के कारण की गई है.