रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी क्षेत्र के उंडवा गांव में हुई हत्या का रामगंजमंडी पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 10 नवंबर की रात को खेत के रास्ते को लेकर विवाद के कारण भांजे ने मामा की हत्या कर दी थी.
पुलिस के मुताबिक भांजे गोपाल गुर्जर ने ही मामा बलराम गुर्जर की पत्थर से कुचलकर हत्या की थी. रामगंजमंडी पुलिस ने बताया कि बलराम के बेटे देवकरण ने हत्या को लेकर रिपोर्ट दी थी. देवकरण ने पुलिस को बताया कि गोपाल गुर्जर और बलराम का परिवार रिश्तेदार है. गोपाल गुर्जर और बलराम के खेत पास-पास हैं. खेत के रास्ते को लेकर गोपाल और बलराम में विवाद चल रहा था.