राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: शहर में छोड़े जा रहे थे आवारा मवेशी, निगम ने अभियान चलाकर मवेशियों को पकड़कर निगम गौशाला में भेजा - कोटा दक्षिण नगर निगम प्रशासन

कोटा के ग्रामीण इलाकों में लगातार आवार मवेशियों को छोड़ा जा रहा था. जिसके कारण रास्ते पर चलने वाले लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए नगर निगम ने अभियान चलाकर मवेशियों को पकड़ कर गौशाला में छोड़ा है.

rajasthan news, kota news
नगर निगम ने मवेशियों को पकड़कर पहुंचाया निगम गौशाला में

By

Published : Sep 11, 2020, 10:30 PM IST

कोटा.जिले के ग्रामीण इलाकों से शहरी सीमा में आवारा मवेशियों को खदेड़ा रहा है. जिसके चलते शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों के विचरण से वाहन चालक इनसे टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं. जिसके बाद दोनों नगर निगम ने सयुक्त अभियान चलाकर इनको पकड़कर नगर निगम की गौशाला में भिजवाया. साथ ही शहरी प्रवेश पर चौकसी बढ़ाई गई है.

नगर निगम ने मवेशियों को पकड़कर पहुंचाया निगम गौशाला में

कोटा शहर में इन दिनों आवारा मवेशियों की सड़कों पर भरमार हो रही है. सड़कों पर मवेशियों के विचरण करने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है. लगातार समस्या के बढ़ने और लोगों का आक्रोश झेलने के बाद दोनों नगर निगम ने सड़कों से आवारा मवेशियों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है.

कोटा उत्तर के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि बारिश के कारण सड़कों पर आवारा मवेशी बैठे रहते हैं. आवारा मवेशियों के लिए काऊ केचर लगा रखी है. जिनको पकड़कर कायन हाउस में रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पशु पालकों में जागरूकता और पशुओं की अवेयरनेस के लिए जागरूक करने का प्रयास जारी है.

कोटा दक्षिण नगर निगम प्रशासन ने शहर की विभिन्न सड़कों से पकड़े गए मवेशियों को किशोरपुरा कायन हाउस और बंधा धर्मपुरा स्थित नगर निगम गौशाला में छोड़ा है. नगर निगम प्रशासन का दावा है कि वो रोजाना 100 से ज्यादा गाय और सांड को पकड़ कर कायन हाउस और बंदा धर्मपुरा गौशाला में छोड़ रहा है.

पढ़ें-देश के 111 इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, ऑनलाइन होगी रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

कोटा दक्षिण आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि बारिश के मौसम में ही आस-पास के ग्रामीणों की ओर से मवेशियों को शहर की सीमा पर छोड़ देते है. इसके लिए पहले से ही शहर में प्रवेश के रास्तों में चौकियां स्तापित की हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details