कोटा.मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर गुड्डू उर्फ हजरत अली मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस पर कोटा पुलिस लंबे समय से निगाह बनाए हुई थी और साइबर एक्सपर्ट उसको ट्रैस भी कर रहे थे. कोटा पुलिस के ही इनपुट पर मुंबई पुलिस ने काम करते हुए कोटा के गोविंद नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर हजरत अली उर्फ गुड्डू को दहिसर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथ चार अन्य बदमाश भी गिरफ्तार हुए हैं, जो कि फिरौती के मामले में फरार हैं.
मामले के अनुसार कोटा के सांगोद निवासी एक युवक ने मुंबई पुलिस बांद्रा पुलिस में एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि उसका भाई मोहम्मद फरीद मुंबई में जड़ी-बूटी वह हर्बल उत्पादों की खरीद फरोख्त का काम करता है. मुंबई में फरीद का हजरत अली उर्फ गुड्डू की गैंग ने किडनैप कर धमकाया और 9 लाख रुपए नहीं दिए तो जान से मारने की शिकायत दी. इसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही थी. उस दौरान कोटा पुलिस को यह इनपुट मिला कि उनका पुराना मोस्ट वांटेड हजरत अली उर्फ गुड्डू मुंबई में सक्रिय है और जांच आगे बढ़ाई तो सामने आया कि उसने वहां पर एक नई गैंग बना ली है, जिसमें अधिकांश बदमाश कोटा के हैं.