रामगंजमंडी (कोटा). मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों में टूरिज्म की आशा टूटती नजर आ रही है. यहां एक के बाद एक बाघों की मौत के सिलसिले ने मुकुन्दरा टाइगर रिजर्व के फिर से गुलजार होने पर सवालिया निशान लगा दिया है. सभी को अब यह चिंता सताने लगी है कि क्या यहां बाघों के दहाड़ने की आवाज सुनाई देगी. मुकुन्दरा टाइगर रिजर्व फिर से शुरू हो पाएगा या सूना जंगल बन कर रह जाएगा.
प्रदेश के नए टाइगर रिजर्व 'मुकुन्दरा' में बाघों के कुनबे को आबाद करने की कोशिश चल ही रही थी कि 27 दिनों में अधिकारियों की लापरवाही से 3 बाघों ने दम तोड़ दिया है. इनमें एक शावक भी शामिल है. ऐसे में प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ाने के प्रोजेक्ट को बड़ा झटका लगा है. वहीं वन्यजीव प्रेमी भी इसे लेकर परेशान हैं.
यूं बसा मुकुन्दरा में बाघों का परिवार
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व 9 अप्रैल 2013 को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था. यह प्रदेश में रणथंभौर ओर सरिस्का के बाद तीसरा टाइगर रिजर्व है. राज्य सरकार ने इसमें कोटा, बूंदी, झालावाड़ सहित चितौड़गढ़ का क्षेत्र शामिल किया था. इसे 759.99 वर्ग किमी एरिया में शामिल किया गया था. इस टाइगर रिजर्व में MT2 बाघिन को 18 दिसम्बर 2018 को रणथंभौर से मुकुन्दरा शिफ्ट किया गया था. वहीं जोड़ा बनाने के लिए 3 अप्रैल 2018 को रामगढ़ विषधारी सेंचुरी से बाघ MT1 को यहां शिफ्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें: मुकुंदरा टाइगर रिजर्व : शावक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, डॉक्टरों ने क्या कहा सुनिये
12 अप्रैल 2019 को MT4 बाघिन रणथंभौर से मुकुन्दरा शिफ्ट की गई थी. वहीं MT2 का प्रेमी बाघ MT3 भी 9 फरवरी 2018 को रणथंभौर से खुद ही मुकुन्दरा आ गया था. इस प्रकार मुकुन्दरा में 2 बाघिन और 2 बाघ हो गए थे. इसी दौरान बाघिन MT 2 ने 2 शावकों को जन्म दिया था. इन सभी को लेकर मुकुन्दरा में टोटल 6 बाघ हो गए थे. बाघों की संख्या बढ़ाने को लेकर योजना जल्द ही शुरू होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन बीते 27 दिनों में 3 बाघों की मौत औक एक शावक के लापता होने से सभी को गहरा झटका लगा है.
एक के बाद एक बाघों ने तोड़ा दम
मुकुन्दरा में 23 जुलाई 2020 को बाघ MT 3 की आकस्मिक मोत हो गई. वहीं MT 2 बाघिन ने संघर्ष करते हुए 3 अगस्त को अपनी आखरी सांस ली. MT 2 बाघिन के दो शावकों में से एक घायल था जिसने इलाज के दौरान 18 अगस्त को दम तोड़ दिया. इसके अलावी एक शावक अभी भी लापता है और विभाग के अफसर उसे ढूंढ़ नहीं पाए हैं.