कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार भी कोटा से टॉप 20 में 4 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. वहीं कोटा से पढ़ाई करने वाले चेन्नई निवासी मुहिंदर राज चौथी रैंक लेकर आए हैं.
उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में मुहिंदर राज ने कहा कि 2018 में कोटा आए थे और तब से यहां पढ़ाई कर रहे हैं. वह दिन में 12 से ज्यादा घंटे पढ़ाई करते थे, जिसने भी वो 4-4-4 घंटे तीनों सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स को दिया करते थे. उन्होंने कहा कि मैथमेटिक्स के काफी सवालों को सॉल्व किया है. मेरा लक्ष्य जेईई एडवांस में पहली रैंक लाना था, लेकिन अब चौथी रैंक आई है. मैं इससे संतुष्ट हूं, क्योंकि सभी स्टूडेंट्स पहली रैंक लाने के लिए ही प्रयास करते है.
पढ़ेंःJEE Advanced-2020 Result: कोटा के वैभव राज ने हासिल किया 3rd रैंक, बोले- स्टार्टअप खोलना सपना
मुहिंदर राज ने कहा कि यहां पर फूड और लैंग्वेज काफी डिफरेंस थी और क्लाइमेट भी काफी बदलाव है. चेन्नई में गर्मी ज्यादा होती है, लेकिन यहां पर सर्दी ज्यादा होती है. मेरे कई दोस्त यहां पर थे वह भी मुझे मोटिवेट किया करते थे. उसका कहना है कि मुझे कोडिंग में रुचि है. मेरा सपना आईआईटी में एडमिशन लेना है. उनके पिता राजवी बिजनेसमैन हैं और मां कासीमालार गृहिणी हैं.
उनकी मां कासीमालार ने कहा कि मुहिन्दर लगातार पढ़ाई करते रहते थे. मैं उन्हें मोटिवेट करती थी, उसे साउथ इंडियन फूड काफी अच्छा लगता है. इसलिए मैं वही कोटा में बनाती थी. वह बहुत देर रात तक पढ़ाई करता था, तो मैं उसके साथ बैठी रहती थी. वह कमजोर नहीं हो जाए, इसका मैं पूरा ध्यान रखती थी. जिससे उसे फूड और न्यूट्रिशन पूरा मिलता रहे. उसकी 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली बहन नेहा भी उसका काफी सपोर्ट करती है.